Weather Update Today: पूरे दिल्ली-NCR में आज रात जमकर बारिश हुई. जिससे सड़कों पर पानी भर गया और ट्रैफिक पर असर पड़ा. गुजरात में आज भी भारी बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने वहां पर रेड अलर्ट जारी किया है.
नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में मानसून की बारिश जोरों पर है. आज दिल्ली-एनसीआर में जमकर बादल बरसे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज यानी 29 अगस्त को सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश (करीब 20 सेमी.) होने की संभावना है. इसे लेकर आईअमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा ओडिशा, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश (करीब 12 सेमी.) होने की उम्मीद है. भारी बारिश को लेकर ओडिशा और कर्नाटक में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं रात भर हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर सड़कों पर जलजमाव देखा गया. इसके कारण ट्रैफिक पर असर देखा गया.
ये भी पढ़ें– दिल्ली शराब कांड: ‘हर कैंडिडेट को 90 लाख’, भरी अदालत में CBI ने किया ऐसा ‘खुलासा’, ताकते रह गए अरविंद केजरीवाल
आईएमडी के मुताबिक आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख,गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, उत्तर आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश (करीब 7 सेमी.) होने की उम्मीद है. वहीं मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बिजली चमकने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबक आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी और बिहार में मौसम साफ रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें– हिंडनबर्ग ने पकड़ी अब इस कंपनी की गर्दन, लगाई शॉर्ट पोजिशन, भरभरा कर गिरे शेयर
समुद्र में मौसम के तूफानी होने की उम्मीद
आईएमडी के मुताबिक आज अरब सागर, गुजरात, महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, कर्नाटक, केरल के तटों, लक्षद्वीप इलाके, मन्नार की खाड़ी और श्रीलंका तट के पास, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भागों, मध्य बंगाल की खाड़ी के अधिकांश भागों और उत्तर बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भागों, उत्तरी आंध्र प्रदेश और उत्तरी अंडमान सागर के पास और उसके आसपास 35 किमी. प्रति घंटे से 45 किमी. प्रति घंटे की गति से हवा चलने तथा उसकी रफ्तार बढ़कर 55 किमी. प्रति घंटे तक पहुंचने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें– DDA Housing Scheme : फ्लैट के लिए आसानी से मिलेगा लोन, डीडीए ने किया है ये खास प्रबंध
गुजरात तट पर बड़ा खतरा
आईएमडी के मुताबिक आज दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के पश्चिमी हिस्सों, सोमालिया, यमन, ओमान तटों के साथ-साथ पश्चिम-मध्य के अधिकांश भागों में 45 किमी प्रति घंटे से 55 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है, जो बढ़कर 65 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. गुजरात तट और उससे सटे पाकिस्तान तटों और उससे सटे उत्तर-पूर्व और पूर्व-मध्य अरब सागर के साथ-साथ 55 किमी प्रति घंटे से 65 किमी. प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है, जो बढ़कर 75 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. मछुआरों को इन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है.