All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

51 करोड़ रुपये वाला यह IPO 4 सितंबर को खुलने वाले वाला है Price Band अनाउंस, चेक करे बाकी जानकारी

ipo (1)

नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड आईपीओ (Namo eWaste Management IPO) 51.20 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है. यह 60.24 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है. 4 सितंबर को यह इश्यू खुलने वाला है. अक्षय जैन और रचना जैन कंपनी के प्रमोटर हैं.

नमो ई-वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड की स्थापना 2014 में हुई थी और यह ई-वेस्ट के कलेक्शन, डिस्पोजल और रीसाइक्लिंग की सर्विस देता है.

ये भी पढ़ें:- Indigo Share Price: बड़ी Block Deal पर लुढ़के इंडिगो के शेयर, जानें फाउंडर राकेश गंगवाल क्यों बेच रहे हैं हिस्सा

नमो ई-वेस्ट मैनेजमेंट एक ISO 9001:2015, ISO 14001:2015, ISO 27001:2022 और ISO 45001:2018 प्रमाणित कंपनी है और यह एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, लैपटॉप, फोन, वॉशिंग मशीन, पंखे आदि जैसे इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (EEE) के रीसाइक्लिंग के लिए व्यापक सेवाएँ प्रदान करता है.

कंपनी के पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रॉनिक्स रीसाइक्लिंग, रिफर्बिशमेंट, एक्सटेंडेड प्रोड्यूसर रिस्पांसिबिलिटी सर्विस शामिल हैं.

कंपनी ने फरीदाबाद (हरियाणा) में एक कारखाना और पलवल (हरियाणा) एक स्टोरेज और डिस्मेंटलिंग यूनिट को लीज पर लिया है.

ये भी पढ़ें:- Share Market Close: शेयर बाजार में जारी रही तेजी, लगातार 11 वें दिन हरे निशान पर बंद हुआ सूचकांक

कंपनी इस इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग सहायक कंपनी टेकेको वेस्ट मैनेजमेंट एलएलपी की फंड संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने, नासिक में एक नई फैक्ट्री यूनिट की स्थापना करने के लिए, कार्यशील पूंजी की आवश्यकता को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी.

Namo eWaste Management IPO का प्राइस बैंड 80-85 रुपये है. एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 1600 शेयरों का है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1 लाख 36 हजार रुपये है.

ये भी पढ़ें:- Stocks in News : आज LIC, RIL, NTPC, Zomato सहित इन शेयरों में दिखेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच नमो ई-वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड के राजस्व में 73% की वृद्धि हुई और कर के बाद लाभ (पीएटी) में 183% की वृद्धि हुई. वित्त वर्ष 24 में कंपनी का रेवेन्यू 101.07 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 6.82 करोड़ रुपये था.

हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ के लिए मार्केट मेकर हेम फिनलीज है.

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top