All for Joomla All for Webmasters
टेक

Jio ने बिगाड़ा Google का खेल, अब महंगे फोन की होगी छुट्टी, मुकेश अंबाना का Free ऑफर

जियो ने ऐसा दांव चला हैं, जिससे महंगे स्मार्टफोन की छुट्टी हो सकती है। दरअसल स्मार्टफोन में फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट के लिए ज्यादा स्टोरेज की जरूरत होती है। यही वजह है कि स्मार्टफोन कंपनियों की ओर से 512 जीबी से लेकर 1TB तक का स्टोरेज ऑफर किया जाता है और इसके बाद मोबाइल यूजर्स से खूब सारे पैसे चार्ज किये जाते हैं. लेकिन अब जियो ने मोबाइल यूजर्स को 100GB क्लाउड स्टोरेज मुफ्त में देने का ऐलान किया है। ऐसे में आपको ज्यादा स्टोरेज वाले महंगे फोन को नहीं खरीदना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:- Indigo Share Price: बड़ी Block Deal पर लुढ़के इंडिगो के शेयर, जानें फाउंडर राकेश गंगवाल क्यों बेच रहे हैं हिस्सा

मुकेश अंबानी देंगे फ्री 100GB क्लाउट स्टोरेज

मोबाइल यूजर्स जियो के फ्री 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज में फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट कुछ भी स्टोर कर पाएंगे। यह जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 47वीं वार्षिक आम बैठक में दी गई। इस सालाना बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया जियो की तरफ से फ्री में 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी किसी तरह कोई चार्ज नहीं करेगी। इसके अलावा जियो ब्रेन जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी “एआई एवरीवेयर फॉर एवरीवन” की थीम पर इसे लॉन्च करेगी।

ये भी पढ़ें:- Share Market Close: शेयर बाजार में जारी रही तेजी, लगातार 11 वें दिन हरे निशान पर बंद हुआ सूचकांक

गूगल को लगेगा जोरदार झटका

जियो ने फ्री 100GB क्लाउड स्टोरेज देकर गूगल का भी खेल खराब कर दिया है. दरअसल गूगल की तरफ से यूजर्स को 15 जीबी फ्री गूगल ड्राइव स्टोरेज दिया जाता है। इसके बाद गूगल मोबाइल यूजर्स से चार्ज वसूलता है। लेकिन अब जियो 100GB क्लाउड स्टोरेज दे रहा है। ऐसे में गूगल ड्राइव के अतिरिक्त स्टोरेज के अलग से चार्ज नहीं देना होगा। इससे गूगल को बड़ा नुकसान हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- Stocks in News : आज LIC, RIL, NTPC, Zomato सहित इन शेयरों में दिखेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

जियो जल्द लॉन्च करेगा एआई डिवाइस

जियो की तरफ से एआई सिस्टम भी पेश किया जा रहा है। इसके तहत जियो पूरे एआई उपकरण को कवर करेगा। मतलब जियो एक तरह का एआई सूट विकसित कर रहा है, जिसे ‘जियो ब्रेन’ के नाम से जाना जाएगा। जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कई नई एआई सर्विस जैसे जियो टीवीओएस, HelloJio, Jio Home IoT सॉल्युशन, JioHome ऐप और Jio Phonecall AI का ऐलान किया गया है। साथ ही जियो की तरफ से कनेक्टेड एआई सिस्टम पेश किया जा सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top