All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News : आज LIC, RIL, NTPC, Zomato सहित इन शेयरों में दिखेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 30 अगस्‍त 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में LIC, RIL, NTPC, IOC, Zomato, Adani Enterprises, Infosys, NLC India, Shipping Corporation of India, Rallis India, Lemon Tree Hotels, Jai Corp, Rail Vikas Nigam, 3M India जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- Share Market Close: शेयर बाजार में जारी रही तेजी, लगातार 11 वें दिन हरे निशान पर बंद हुआ सूचकांक

LIC

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को टैक्‍स अधिकारियों से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए जीएसटी का कम पेमेंट करने पर लगभग 605.58 करोड़ रुपये की मांग को लेकर नोटिस मिला है. एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे महाराष्ट्र जीएसटी प्राधिकरण से कर समेत ब्याज और जुर्माने के लिए नोटिस मिला है. बीमा कंपनी ने कहा कि आदेश के विरुद्ध मुंबई स्थित राज्य कर (अपील) के संयुक्त आयुक्त के समक्ष अपील की जा सकती है. कंपनी ने कहा कि यह मामला इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के गलत लाभ और कम वापसी तथा देर से भुगतान पर ब्याज से संबंधित है. 

RIL

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने शेयरधारकों को एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का प्रस्ताव किया है. इस पर अंतिम निर्णय पांच सितंबर को निदेशक मंडल की बैठक में होगा. मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस ने इससे पहले सितंबर, 2017 में ‘बोनस शेयर’ जारी किए थे. 

ये भी पढ़ें:- QVC Exports IPO : 24 करोड़ के इश्‍यू को 12 हजार करोड़ से ज्‍यादा की बोली, ये आईपीओ 535 गुना सब्‍सक्राइब, लिस्टिंग पर पैसे डबल होने के संकेत

NTPC

स्टेप-डाउन सहायक कंपनी एनटीपीसी आरईएल ने राजस्थान के जैसलमेर में 320 मेगावाट भैंसारा सौर पीवी परियोजना में से 160 मेगावाट की पहली भाग क्षमता के लिए कमर्शियल ऑपरेशंस शुरू कर दिया है. इसके साथ, एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित और कमर्शियल कैपेसिटी अब 76,294 मेगावाट तक पहुंच गई है.

IOC

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने कहा कि सरकार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से डिविडेंड के रूप में लगभग 5,091 करोड़ रुपये मिले हैं. चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान अब तक केंद्रीय लोक उपक्रमों से डिविडेंड के रूप में 10,604.74 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. 

ये भी पढ़ें:- Indigo Share Price: बड़ी Block Deal पर लुढ़के इंडिगो के शेयर, जानें फाउंडर राकेश गंगवाल क्यों बेच रहे हैं हिस्सा

Zomato

ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्‍लेटफॉर्म जोमैटो को तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के जीएसटी प्राधिकरण से जुर्माना और ब्याज समेत 4.59 करोड़ रुपये से अधिक की मांग को लेकर नोटिस मिला है. कंपनी ने कहा कि वह तमिलनाडु के नुंगमबक्कम खंड के जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग में सहायक आयुक्त और पश्चिम बंगाल के राजस्व विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा पारित मांग आदेशों के खिलाफ अपील करने की योजना बना रही है. कंपनी का मानना ​​है कि संबंधित अपीलीय प्राधिकारी के समक्ष मामले का बचाव करने के लिए उसके पास मजबूत मामला है और कंपनी पर इसका किसी भी वित्तीय प्रभाव की संभावना नहीं है. 

Adani Enterprises

अडानी एंटरप्राइजेज एनसीडी जारी कर 800 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी ने एनसीडी की पेशकश के दौरान कहा कि यह निर्गम 4 सितंबर को खुलेगा और 17 सितंबर को बंद होगा. इसमें समय से पहले बंद करने या विस्तार का विकल्प भी होगा. अडानी एंटरप्राइजेज के प्रस्तावित एनसीडी को केयर रेटिंग्स लिमिटेड ने ‘केयर ए+ सकारात्मक’ रेटिंग दी है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top