All for Joomla All for Webmasters
असम

जुम्मा ब्रेक को लेकर NDA में फूट! असम सरकार के फैसले पर JDU ने उठाए सवाल

NDA splits over Jumma break जेडीयू नेता नीरज कुमार ने असम सरकार द्वारा राज्य विधानसभा में जुम्मा की नमाज के लिए 2 घंटे के ब्रेक की प्रथा को समाप्त करने के फैसले का विरोध कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसी को भी धार्मिक आस्थाओं पर हमला करने का अधिकार नहीं है और असम के सीएम को राज्य की जनता का सोचना चाहिए।

ये भी पढ़ें:-  वंदे भारत स्लीपर का खत्म हो गया इंतजार! भाजपा सांसद ने बताया इस दिन से ट्रेन पटरियों पर दौड़ने को है तैयार

एएनआई, नई दिल्ली। NDA splits over Jumma break असम सरकार के विधानसभा में जुम्मा ब्रेक के फैसले पर एनडीए में ही फूट पड़ती दिख रही है। दरअसल, जेडीयू के नेता नीरज कुमार ने शनिवार को असम सरकार द्वारा राज्य विधानसभा में जुम्मा की नमाज के लिए 2 घंटे के ब्रेक की प्रथा को समाप्त करने के फैसले का विरोध कर दिया है।

धार्मिक आस्थाओं पर हमला ठीक नहींः जेडीयू

नीरज कुमार ने फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि किसी को भी धार्मिक आस्थाओं पर हमला करने का अधिकार नहीं है। नीरज ने एएनआई से कहा कि बेहतर होता अगर असम के सीएम लोगों को गरीबी से ऊपर उठाने पर अधिक ध्यान देते।

ये भी पढ़ें:- Bharat Dojo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद आ रही डोजो यात्रा, JIU-JITSU और AIKIDO जैसा कारगर जापानी फॉर्मूला

कामाख्या मंदिर में बलि पर उठाए सवाल

जेडीयू नेता ने आगे कहा,

ये भी पढ़ें:-  Today Weather Update: आ रहा है आसना तूफान, गुजरात में नहीं थमेगी आफत, दिल्ली-यूपी-बिहार वाले जान लें मौसम का हाल

गरीबी खत्म करने पर ध्यान दे सरकारः नीरज

जेडीयू नेता ने कहा कि बेहतर होता कि आप अपना ध्यान लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने और यह सुनिश्चित करने पर केंद्रित करते कि असम को बाढ़ का सामना न करना पड़े।

ये भी पढ़ें:- न्यू रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार, 7 अरब डॉलर का बड़ा उछाल

असम सरकार ने जुम्मा ब्रेक पर लगाई रोक

बता दें कि असम विधानसभा ने जुम्मा की नमाज के लिए दो घंटे के स्थगन की प्रथा को समाप्त कर दिया, जिसे औपनिवेशिक असम में सादुलह की मुस्लिम लीग सरकार ने शुरू किया था।

इस फैसले पर बोलते हुए सीएम हिमंत बिस्वा ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम विधायकों ने एक साथ बैठकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वे इस अवधि के दौरान भी काम करेंगे। हमें इस अवधि के दौरान भी काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह प्रथा 1937 में शुरू हुई थी और कल से इसे बंद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Price: आज घर से निकलने से पहले ही जान लें डीजल-पेट्रोल के दाम, कहीं ऐसा ना हो कम पड़ जाएं जेब में रखे पैसे!

पिछले नियम के अनुसार, शुक्रवार को विधानसभा की बैठक सुबह 11 बजे स्थगित कर दी जाती थी ताकि मुस्लिम सदस्य नमाज के लिए जा सकें, लेकिन नए नियम के अनुसार, विधानसभा धार्मिक उद्देश्यों के लिए किसी भी स्थगन के बिना अपनी कार्यवाही संचालित करेगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top