All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

हाथरस: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे बाइक सवार दो अभ्यर्थी को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, एक की मौत

Hathras Accident News: यूपी के हाथरस जिले में सड़क हादसे में पुलिस आरक्षी की भर्ती परीक्षा के एक अभ्यर्थी की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रुप घायल हो गया। दोनों आगरा से परीक्षा देकर वापस अपने घर जा रहे थे, तभी रोडेवज बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सड़क हादसे में पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के एक अभ्यर्थी की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया। दोनों आगरा से परीक्षा देकर वापस अपने घर जा रहे थे, तभी रोडेवज बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई, दुसरा घायल हो गया।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:- RBI ने एक और सरकारी बैंक पर ठोका करोड़ों का जुर्माना, क‍िन न‍ियमों को नहीं मानने पर लगी पेनाल्‍टी?

अलीगढ़ के जिले की कोतवाली गंगीरी क्षेत्र के गांव बढारी बुजुर्ग निवासी 23 वर्षीय राहुल अपने ही गांव के एक अन्य युवक मनोज के साथ आगरा में शाम की पाली में कल पुलिस भर्ती की परीक्षा देने के लिए गया था। यह दोनों परीक्षा देकर जब बाइक से रात्त में घर वापस आ रहे थे तो सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में कासगंज रोड पर एक रोडवेज बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें:-  वंदे भारत स्लीपर का खत्म हो गया इंतजार! भाजपा सांसद ने बताया इस दिन से ट्रेन पटरियों पर दौड़ने को है तैयार

दिल्ली ले जाते समय हुई मौत

इस हादसे में बाइक सवार राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया और दूसरे युवक मनोज के भी चोट आ गई। राहुल को उपचार के लिए पहले सिकंद्राराऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। वहां से उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर उसके परिवार के लोग भी आ गए। अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। रात में दिल्ली ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:- Bharat Dojo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद आ रही डोजो यात्रा, JIU-JITSU और AIKIDO जैसा कारगर जापानी फॉर्मूला

कोतवाली सिकंद्राराऊ पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक राहुल की करीब डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। तीन महीने पहले ही उसकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया था। राहुल की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top