Fixed Deposit: कई स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर हाई इंटरेस्ट ऑफर कर रहे हैं. ये बैंक अपने आम ग्राहकों और सीनियर सिटिजन को एफडी पर 9 से 9.50 फीसदी तक सालाना ब्याज दे रहे हैं.
Bank Best FD Rates : फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposit) में आप 9 से 9.50 फीसदी सालाना ब्याज हासिल कर सकते हैं. कई बैंक एफडी पर हाई इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं. उनमें जहां आम लोगों को 8.65 फीसदी से 9 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है, वहीं सीनियर सिटिजन यानी 60 साल से अधिक की उम्र के निवेशकों को 9 से 9.50 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. मौजूदा समय में कम से कम 8 ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं, जिनमें अधिकतम 9 से 9.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है. ऐसे में आपके पास इस हाई इंटरेस्ट रेट को लॉक करने का अच्छा मौका है.
देश में प्रमुख बैंकों, पोस्ट ऑफिस के अलावा स्मॉल फाइनेंस बैंक भी फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा देते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश के लिए एक सुरक्षित विकल्प है, जहां पहले से तय ब्याज के हिसाब से ब्याज मिलता है.
ये भी पढ़ें:- घटेगा इंश्योरेंस का प्रीमियम, आएगी कम कीमत वाली पॉलिसी, सबको मिलेगी बीमा सुरक्षा, जानिए क्या है प्लान
AU Small Finance Bank
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने आम ग्राहकों को 18 महीने की एफडी पर 8 परसेंट ब्याज दे रहा है. बैंक में समान टेन्योर वाले एफडी पर सीनियर सिटिजन को 8.5 ब्याज मिल रहा है.
Equitas Small Finance Bank
इक्विटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक की 444 दिनों वाली एफडी पर आम लोगों को 8.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. बैंक में समान टेन्योर वाले एफडी पर सीनियर सिटिजन को 9 ब्याज मिल रहा है.
ESAF Small Finance Bank
इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में 2 से 3 साल तक की एफडी पर आम लोगों को 8.25 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. बैंक में समान अवधि वाली एफडी पर सीनियर सिटिजन को 8.75 ब्याज मिल रहा है.
Jana Small Finance
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक की 365 से 1095 दिनों तक की एफडी पर आम लोगों को 8.25 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. बैंक में समान टेन्योर वाले एफडी पर सीनियर सिटिजन को 8.75 ब्याज मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:- FD Rates: 3 साल की एफडी पर इन बैंकों में मिल रहा 9.5% तक ब्याज, लिस्ट देखकर निवेश का करें फैसला
Ujjivan Small Finance Bank
इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में 12 महीने की एफडी पर आम लोगों को 8.25 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. बैंक में समान टेन्योर वाले एफडी पर सीनियर सिटिजन को 8.75 ब्याज मिल रहा है.
Utkarsh Small Finance Bank
इस स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने आम ग्राहकों को 2 साल से 3 साल तक की एफडी पर 8.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. बैंक में समान टेन्योर वाले एफडी पर सीनियर सिटिजन को 9.1 ब्याज मिल रहा है.
Suryoday Small Finance Bank
इस स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने आम ग्राहकों को में 2 साल और 2 दिन की एफडी पर 8.65 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. बैंक में समान टेन्योर वाले एफडी पर सीनियर सिटिजन को 9.1 ब्याज मिल रहा है. इतनी है ब्याज दर 1500 दिन की एफडी पर भी है.
Unity Small Finance Bank
इस स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने आम ग्राहकों को 1001 दिन की एफडी पर 9 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. बैंक में समान टेन्योर वाले एफडी पर सीनियर सिटिजन को 9.5 ब्याज मिल रहा है.
NorthEast Small Finance Bank
इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में 546 से 1111 दिनों की एफडी पर आम ग्राहकों को 9 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. बैंक में समान टेन्योर वाले एफडी पर सीनियर सिटिजन को 9.5 ब्याज मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:- DA Hike: आने वाला है सितंबर- केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेंगे 1 नहीं 2 बड़े अपडेट, सैलरी में आएगा जबरदस्त उछाल
एफडी पर सबसे अधिक ब्याज दे रहे स्मॉल फाइनेंस बैंकों की लिस्ट दी गई है.
बैंक का नाम | एफडी पर ब्याज (%)(आम लोगों को) | एफडी पर ब्याज (%)(सीनियर सिटिजन को) | टेन्योर |
AU Small Finance Bank | 8 | 8.5 | 18 months |
Equitas Small Finance Bank | 8.5 | 9 | 444 days |
ESAF Small Finance Bank | 8.25 | 8.75 | 2 years to less than 3 years |
Jana Small Finance | 8.25 | 8.75 | 365 days to 1095 days |
NorthEast Small Finance Bank | 9 | 9.5 | 546 days to 1111 days |
Suryoday Small Finance Bank | 8.65 | 9.1 | 2 years 2 days |
Ujjivan Small Finance Bank | 8.25 | 8.75 | 12 months |
Unity Small Finance Bank | 9 | 9.5 | 1001 days |
Utkarsh Small Finance Bank | 8.5 | 9.1 | 2 years to 3 years; 1500 days |
(नोट: सीनियर सिटीजंस को ज्यादातर बैंक 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज देते हैं.)
क्यों मिल रहा स्मॉल फाइनेंस बैंक में सबसे अधिक ब्याज
स्मॉल फाइनेंस बैंकों (Small Finance Bank) को छोटे-छोटे टिकट साइज का लोन देने के लिए जाना जाता है. आमतौर पर बहुत से ग्राहक जिन्हें प्रमुख बैंकों से लोन नहीं मिल पाता, वे स्मॉल फाइनेंस बैंकों की ओर रुख करते हैं. स्मॉल फाइनेंस बैंक लोन के लिए कुछ हल्के नार्म रखते हैं और इसी के चलते उन लोगों को भी लोन दे देते हैं, जिन्हें प्रमुख बैंकों ने मना कर दिया होता है. लेकिन इसके बदले वे ज्यादा इंटरेस्ट लेते हैं.
लोन बिजनेस में ज्यादा इंटरेस्ट लेने के चलते वे बैंक एफडी पर ज्यादा ब्याज देकर ग्राहकों को आकर्षित करते हैं. इसका फायदा यह है कि जितना एफडी होगा, बैंक के पास उतना डिपॉजिट बढ़ेगा और वे आसानी से लोन बिजनेस को भी ऑपरेट कर सकते हैं.
क्या इसमें रिस्की है डिपॉजिट
स्मॉल फाइनेंस बैंकों को भी बैंक रेगुलेटर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ही लाइसेंस मिलता है और रेगुलेट किया जाता है और रेगुलेटर की नजर इन पर होती है. इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है, इनमें डिपॉजिट रिस्की है. हालांकि इनके कुछ ग्राहक ऐसे होते हैं, जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री का अंदाजा नहीं होता है. उन मामलों में लोन डिफाल्ट का रिस्क होता है, लेकिन टिकट साइज बहुत कम होने से यह रिस्क लिमिटेड होता है.
बेहतर है कि एफडी करने के पहले बैंकों का स्ट्रक्चर और कस्टमर बेस चेक कर लें. उनका फाइनेंशियल देख लें, डिफाल्ट हिस्ट्री चेक कर लें. बैंक के नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) की क्या स्थिति है, यह भी पता करें. क्रेडिट एजेंसियों द्वारा इनकी स्कीम की रेटिंग जरूर देखें.