All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

Haryana Election 2024: चुनावी माहौल में मर्यादा भूलने लगे माननीय, आचार संहिता के उल्लंघन की एक हजार शिकायतें दर्ज

हरियाणा में मतदान के कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इसी क्रम में कुछ राजनेता आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन किया है। इस तरह की कम से कम हजार शिकायतें दर्ज हुई हैं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने दो मंत्री तीन विधायकों और पूर्व मंत्री सहित कई नेताओं को नोटिस भेजा है।

ये भी पढ़ें:- घटेगा इंश्योरेंस का प्रीमियम, आएगी कम कीमत वाली पॉलिसी, सबको मिलेगी बीमा सुरक्षा, जानिए क्या है प्लान

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक आते-आते कई माननीय मर्यादाएं भूलने लगे हैं। सी-विजिल एप पर अब तक आचार संहिता के उल्लंघन की एक हजार से अधिक शिकायतें पहुंच चुकी हैं।

इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने दो मंत्री, तीन विधायकों और पूर्व मंत्री सहित कई नेताओं को नोटिस भेजा है।

हरियाणा में पहली अक्टूबर को मतदान होगा। मतदान से पहले चुनाव आयोग सभी राजनीतिक दलों के साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं और उनके समर्थकों की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर तुरंत नोटिस थमाए जा रहे हैं।

इन नेताओं को दिया नोटिस

अभी तक चुनाव आयोग की ओर से शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता, परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल, पूर्व पंचायत मंत्री एवं टोहाना से जजपा विधायक देवेंद्र बबली, फतेहाबाद से भाजपा विधायक दूड़ाराम, सिरसा से हलोपा विधायक गोपाल कांडा और उनके भाई व भाजपा नेता गोविंद कांडा तथा पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को नोटिस दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- FD Rates: 3 साल की एफडी पर इन बैंकों में मिल रहा 9.5% तक ब्याज, लिस्ट देखकर निवेश का करें फैसला

सी-विजिल एप पर अभी तक फरीदाबाद और सिरसा जिले में सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं। चुनाव आयोग द्वारा सी-विजिल एप पर आने वाली शिकायतों की सत्यतता जांचने के बाद तुरंत नोटिस भिजवाया जाता है। इसके साथ ही आयोग की निगरानी कमेटियां भी फील्ड में हर गतिविधि पर नजर रख रही हैं।

ये भी पढ़ें:- DA Hike: आने वाला है सितंबर- केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेंगे 1 नहीं 2 बड़े अपडेट, सैलरी में आएगा जबरदस्त उछाल

इन जिलों में इतनी शिकायतें

  • अंबाला-32
  • भिवानी-18
  • चरखी दादरी- 0
  • फरीदाबाद-181
  • फतेहाबाद-06
  • गुरुग्राम-86
  • हिसार-62
  • झज्जर-12
  • जींद- 22
  • कैथल 54
  • कुरुक्षेत्र 24
  • महेंद्रगढ़ 03
  • नूंह-05
  • पलवल- 10
  • पंचकूला- 68
  • पानीपत- 07
  • रेवाड़ी- 22
  • रोहतक- 105
  • सिरसा- 104
  • सोनीपत- 60
  • यमुनानगर- 85
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top