All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Infra.Market IPO: आने वाला है एक और मेगा आईपीओ, 8 इनवेस्टमेंट बैंकों से हो चुकी है बातचीत

IPO

Infra.Market IPO: देश की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स कंपनी इंफ्रा.मार्केट आईपीओ लाने की तैयारी में है। इस कंपनी मे दिग्गज निवेशकों टाइगर ग्लोबल (Tiger Global), एस्सेल (Accel) और नेक्सस वेंचर्स (Nexus Ventures) जैसे जिग्गज निवेशकों का पैसा लगा है। अब कंपनी का आईपीओ लाने की तैयारियों के तहत 8 इनवेस्टमेंट बैंकों का नाम तय कर चुकी है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने कोटक महिंद्रा कैपिटल, IIFL कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स, जेफरीज, ICICI सिक्योरिटीज, HSBC सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट को आईपीओ के लिए एडवाइजर के तौर पर चुना है।

ये भी पढ़ें:- SpiceJet Share: DGCA के फैसले के बाद लुढ़क गए कंपनी के शेयर, 6 फीसदी से ज्यादा गिरा स्टॉक

इतना बड़ा हो सकता है Infra.Market IPO

Infra.Market का आईपीओ कितना बड़ा होगा, इसके बारे में अभी आखिरी रूप से कुछ तय नहीं हुआ है। हालांकि सूत्र के मुताबिक यह बड़ी डील होगी और यह आईपीओ 50 करोड़ डॉलर (4194.50 करोड़ रुपये) का हो सकता है। एक दूसरे सूत्र ने कहा कि मार्केट की परिस्थितियों के मुताबिक यह आईपीओ 50 करोड़ डॉलर (4194.50 करोड़ रुपये) -70 करोड़ डॉलर (5872.30 करोड़ रुपये) की रेंज में हो सकता है। दो और सूत्रों के मुताबिक इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी।

ये भी पढ़ें:- Stocks in News : आज LIC, RIL, NTPC, Zomato सहित इन शेयरों में दिखेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

कैसी है कारोबारी सेहत

वर्ष 2016 में सौविक सेनगुप्ता और आदित्य शारदा ने Infra.Market की शुरुआत की थी। यह रेडी-मिक्स कंक्रीट (RMC), एग्रीगेट्स, कंस्ट्रक्शन केमिकल्स, स्टील, AAC (ऑटोक्लेव्ड ऐरेटेड कंक्रीट) ब्लॉक्स, इक्विपमेंट सॉल्यूशंस, पाइप और फिटिंग्स, MDF, प्लाईवुड, और लेमिनेट्स की बिक्री करती है। वहीं इलेक्ट्रिकल आइटम्स, टाइल्स, सैनिटरीवेयर, बाथ फिटिंग्स, मॉड्यूलर किचन, वॉर्डरोब्स और डिजाइनर हार्डवेयर की बिक्री यह अपने खुद के लेबल पर करती है।

ये भी पढ़ें:- 51 करोड़ रुपये वाला यह IPO 4 सितंबर को खुलने वाले वाला है Price Band अनाउंस, चेक करे बाकी जानकारी

अब कंपनी के मुख्य अधिग्रहण और निवेश की बात करें तो सितंबर 2021 में इसने देश की सबसे बड़ी नॉन-सीमेंट रेडी-मिक्स कंक्रीट कंपनी आरडीसी कंक्रीट को ₹730 करोड़ में खरीद लिया था। इसके बाद आरडीसी कंक्रीट ने अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी करीब 2 करोड़ डॉलर में आशीष कचोलिया और बाकी निवेशकों को बेच दिया। इंफ्राडॉटमार्केट ने जनवरी 2022 में शालीमार पेंट्स (Shalimar Paints) की 24% हिस्सेदारी ₹270 करोड़ में खरीद ली।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top