बजट रेंज में फोन, स्मार्टवॉट, ईयरबड लाने वाला आईटेल जल्द फ्लिप फोन ला रहा है. ये एक कीपैड वाला फ्लिप फोन होगा और इसमें कई खास फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
आईटेल अगले महीने भारत में अपना नया फ्लिप वन (Flip One) फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने अपने आने वाले फीचर फोन के बारे में कुछ फीचर्स का खुलासा कर दिया है. ट्रांसन होल्डिंग्स की सहायक कंपनी का पहला फ्लिप-स्टाइल कीपैड फोन लेदर के बैक और पोर्टेबल डिज़ाइन के साथ तीन कलर ऑप्शन में आ सकता है. फोन किस दिन आ रहा है इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है लेकिन ये जरूर कंफर्म कर दिया गया है कि आईटेल फ्लिप वन को सितंबर में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें– बैटरी के मामले में सबको पीछे न छोड़ दे ये दिग्गज फोन, मिल सकता है 200MP कैमरा, 100W की चार्जिंग
बता दें कि आईटेल फ्लिप वन कंपनी का पहले फ्लिप कीपैड फोन होगा, और इससे ठीक पहले कंपनी ने अपने फोन Itel A50 और Itel A50C को कई खास फीचर के साथ पेश किया है.
ये फ्लिप फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और चार्जिंग के साथ आएगा. इसमें ब्लूटूथ कॉलर सुविधा होने की पुष्टि की गई है और फोन यूज़र्स को अपने स्मार्टफोन कॉन्टैक्ट को सिंक करने और फीचर फोन से सीधे कॉल को अटेंड करने की अनुमति देगा.
ये भी पढ़ें– iQOO Z9s की पहली सेल आज से शुरू, 20 हजार से कम में मिल रहा दमदार फोन; जानिए फीचर्स
आईटेल फ्लिप वन में जरूरी इंटरनेट, टेक्स्टिंग, कॉलिंग और कैमरे की सुविधाएं दी जाएंगी. ये फोन एक नॉन-रिमूवेबल बैटरी के साथ आएगा और इसमें ग्लास-डिज़ाइन वाला कीपैड मिलने की बात कही गई है. इसके साथ ही ये भी मालूम चला है कि फ्लिप वन 13 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा.
ये फोन हल्के और पोर्टेबल डिज़ाइन के साथ आ सकता है. इसके अलावा ये भी सामने आ रहा है कि आईटेल फ्लिप वन को एक-हाथ से इस्तेमाल किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें– Smartphone Under 8k: Tecno लाया धांसू डिजाइन और तगड़ी बैटरी वाला स्टाइलिश फोन, जानिए फीचर्स
बता दें कि आईटेल कंपनी अपने बजट रेंज के प्रोडक्ट को लेकर जानी जाती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स किफायत रेंज में पेश किए जाते हैं. फ्लिप फोन कंपनी का पहला ऐसा फोन है. इसके अलाव कंपनी स्मार्टवॉच, स्मार्टफोन टैबलेट, ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड भी पेश करती है.