All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Premier Energies IPO: शेयर का अलॉटमेंट शुरू, आपको शेयर अलॉट हुए या नहीं, ऐसे चेक करें स्टेटस

IPO

Premier Energies IPO Allotment: प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ 74 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 29 अगस्त आईपीओ में आवेदन करने की आखिरी तारीख थी.

Premier Energies IPO Allotment: प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को निवेशकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ 74 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 29 अगस्त आईपीओ में आवेदन करने की आखिरी तारीख थी. अब  प्रीमियर एनर्जीज आईपीओ के शेयर आवंटन को भी अब अंतिम रूप दे दिया गया है. ‘T+3’ लिस्टिंग नियम के अनुसार, प्रीमियर एनर्जीज आईपीओ की लिस्टिंग की 3 सितंबर, 2024 को होगी.

ये भी पढ़ें:- 51 करोड़ रुपये वाला यह IPO 4 सितंबर को खुलने वाले वाला है Price Band अनाउंस, चेक करे बाकी जानकारी

74 गुना भरा आईपीओ

प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ, जिसका लक्ष्य 2,830 करोड़ रुपये जुटाना था, 27 अगस्त से 29 अगस्त तक सदस्यता के लिए खुला था. सार्वजनिक निर्गम में भारी मांग देखी गई और यह 74 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ. स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, निवेशकों ने 330.37 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि सब्सक्रिप्शन के लिए 4.46 करोड़ शेयर उपलब्ध थे.

Premier Energies IPO Allotment: यहां चेक करें स्टेट

निवेशक प्रीमियर एनर्जीज आईपीओ (Premier Energies IPO) आवंटन स्थिति को BSE और NSE वेबसाइट या आईपीओ रजिस्ट्रार के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड प्रीमियर एनर्जीज आईपीओ रजिस्ट्रार है. कंपनी 2 सितंबर को पात्र निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर जमा कर देगी. असफल बोलीदाताओं को उनकी राशि वापस कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:- SpiceJet Share: DGCA के फैसले के बाद लुढ़क गए कंपनी के शेयर, 6 फीसदी से ज्यादा गिरा स्टॉक

BSE वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेट चेक कैसे करें-

सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx लिंक पर जाएं. इश्यू टाइप में Equity चुनें. उसके बाद इश्यू नेम में Premier Energies सेलेक्ट करें. अपना आईपीओ आवेदन नंबर या पैन नंबर दर्ज करें. अपनी आवंटन स्थिति देखने के लिए ‘Search’ पर क्लिक करें.

IPO रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर कैसे चेक करें-

सबसे पहले आईपीओ रजिस्ट्रार वेबसाइट https://kosmic.kfintech.com/ipostatus/ पर जाएं. ड्रॉप डाउन-मेनू से ‘Select IPO’ में ‘Premier Energies Limited’ चुनें. आवेदन नंबर, डीमैट खाता या पैन में से सेलेक्ट करें. चयनित विकल्प के अनुसार डीटेल दर्ज करें. कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें. आपकी प्रीमियर एनर्जीज आईपीओ आवंटन स्थिति स्क्रीन पर दिखेगी.

ये भी पढ़ें:- Infra.Market IPO: आने वाला है एक और मेगा आईपीओ, 8 इनवेस्टमेंट बैंकों से हो चुकी है बातचीत

प्रीमियर एनर्जीज आईपीओ की मुख्य बातें

प्रीमियर एनर्जीज ने आईपीओ के खुलने से एक दिन पहले 26 अगस्त को एंकर निवेशकों से ₹846 करोड़ जुटाए. प्रीमियर एनर्जीज के आईपीओ में 2.87 करोड़ नए शेयर जारी किए गए, जिनकी कुल कीमत ₹1,291.4 करोड़ थी, तथा प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 3.42 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई, जिसकी कुल कीमत ₹1,539 करोड़ थी. ₹427-₹450 प्रति शेयर प्राइस बैंड थी, जिसमें निवेशक 33 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते थे.

आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल प्रीमियर एनर्जीज ग्लोबल एनवायरनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में निवेश करने के लिए किया जाएगा, जिससे हैदराबाद में 4 गीगावाट सोलर पीवी टॉपकॉन सेल और 4 गीगावाट सोलर पीवी टॉपकॉन मॉड्यूल विनिर्माण सुविधा के वित्तपोषण में मदद मिलेगी. Premier Energies एंटिग्रेडेट सोलर सेल और सोलर पैनल बनाने वाली अग्रणी कंपनी है. उनकी प्रोडक्ट रेंज में सोलर सेल, मोनोफेशियल और बाइफेशियल सौर मॉड्यूल, ईपीसी समाधान और ओएंडएम समाधान शामिल हैं. कंपनी 5 मैन्युफैक्चरिंग संचालित करती है, जो सभी हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top