All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

इस बार घूमिये श्रीनगर की डल झील, करिये शिकारा और रहिये हाउस बोट में

जम्मू-कश्मीर की डल झील बेहद सुंदर है और दुनियाभर से इसे देखने के लिए टूरिस्ट आते हैं. आप डल झील में शिकारा कर सकते हैं और हाउसबोट का लुत्फ उठा सकते हैं.

अगर आपने अभी तक जम्मू-कश्मीर की डल झील नहीं देखी है, तो आप इस बार वहां घूम सकते हैं. जम्मू-कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. यहां की डल झील देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक आते हैं. आप डल झील में शिकारा कर सकते हैं, रात में हाउसबोट में रुक सकते हैं. आप शिकारा करते हुए डल झील को पूरा घूम सकते हैं और मीना बाजार भी देख सकते हैं. डल झील में शिकारा करने में तीन-चार घंटे का वक्त लगता है. शिकारा के दौरान आप डल झील में अलग-अलग प्वॉइंट में रुक सकते हैं और फोटो खिंचवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- FD Rates: 3 साल की एफडी पर इन बैंकों में मिल रहा 9.5% तक ब्याज, लिस्ट देखकर निवेश का करें फैसला

डल झील में शिकारा के दौरान टूरिस्ट खा भी सकते हैं. डल झील में ही आपको जगह-जगह फूड स्टॉल मिलेंगे जिनसे आप मैगी खा सकते हैं या फिर बिरयानी ले सकते हैं. नाव में डल झील की सैर के दौरान आप कश्मीरी कहवा पी सकते हैं. श्रीनगर स्थित प्रसिद्ध डल झील 18 किलोमीटर में फैली हुई है. शिकारा के दौरान आप कश्मीरी उत्पादों को खरीद सकते हैं और ड्राई फ्रूट्स ले सकते हैं. डल झील के किनार लगने वाली मीना बाजार से आप शॉल खरीद सकते हैं. डल झील करीब 18 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई है. इसकी चौड़ाई करीब 3.5 किलोमीटर है और अधिकतम गहराई 20 फीट है. डल झील के चार बेसिन हैं, बोड दल, नागिन, गगरीबल और लोकुट दल. मुगलकाल में बने बगीचे और खूबसूरत पार्क इस झील की शोभा बढ़ाते हैं.

ये भी पढ़ें:- DA Hike: आने वाला है सितंबर- केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेंगे 1 नहीं 2 बड़े अपडेट, सैलरी में आएगा जबरदस्त उछाल

कश्मीरी भाषा में डल शब्द का मतलब झील होता है. हालांकि इसके साथ झील अलग से लगा दिया गया है. इसलिए यह झील डल झील कहलती है. इस झील को कश्मीर का मुकुट या फिर श्रीनगर का गहना भी कहा जाता है.

ये भी पढ़ें:- कोलकाता केस पर आक्रोश के बीच PM मोदी ने महिला सुरक्षा पर जताई चिंता, बोले- ऐसे मामलों में फास्ट ट्रैक फैसले जरूरी

डल झील में आप बोटिंग के साथ ही खरीदारी भी कर सकते हैं. डल झील का सबसे ज्यादा आकर्षण हाउसबोट है जहां आप नाइट स्टे कर सकते हैं. हाउसबोट में रात के वक्त बहुत अच्छा लगता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top