All for Joomla All for Webmasters
टेक

महिला सेफ्टी के लिए सरकार ने लॉन्च किया SHe-Box Portal, ऑनलाइन कर सकते हैं रिपोर्ट

सरकार ने वर्कप्लेस पर यौन उत्पीड़न जैसे मामलों पर लगाम लगाने और पूरे भारत में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए SHe-Box पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर सरकारी और गैर-सरकारी दोनों ही वर्कप्लेस पर होने वाले उत्पीड़न की शिकायत की जा सकती है। शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया जाता है। पोर्टल पर पर्सनल डिटेल गोपनीय रहती है।

ये भी पढ़ें:- कोलकाता केस पर आक्रोश के बीच PM मोदी ने महिला सुरक्षा पर जताई चिंता, बोले- ऐसे मामलों में फास्ट ट्रैक फैसले जरूरी

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। महिलाओं की सेफ्टी को देखते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने वर्कप्लेस पर यौन उत्पीड़न जैसे मामलों पर लगाम लगाने और पूरे भारत में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए SHe-Box पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिये ऑनलाइन ही इस तरह के मामलों की शिकायत की जा सकती है। इस पोर्टल को लॉन्च करने के पीछे सरकार का उद्देश्य सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में यौन उत्पीड़न की शिकायतों की रिपोर्टिंग और उन पर तत्काल एक्शन प्रक्रिया शुरू करना है। शिकायत दर्ज करने के लिए SHe-Box पोर्टल का इस्तेमाल कैसे करते हैं। यहां बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:-  वंदे भारत स्लीपर का खत्म हो गया इंतजार! भाजपा सांसद ने बताया इस दिन से ट्रेन पटरियों पर दौड़ने को है तैयार

कैसे फाइल करें कंप्लेंट

  • विजिट वेबसाइट- सबसे पहले https://shebox.nic.in/user/user_login पर जाएं।
  • रजिस्टर कंप्लेंट- होम पेज पर रेड कलर में रजिस्टर योर कंप्लेंट का ऑप्शन मिलेगा। इस पर टैप करने के बाद आप कंप्लेंट रजिस्टर पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन पेज पर प्रक्रिया शुरू करने के लिए “Register Complaint” करें” पर टैप करें।
  • यहां दो ऑप्शन होंगे- सेंट्रल गवर्मेंट ऑफिस और स्टेट गवर्मेंट ऑफिस, आपको सेंट्रल गवर्मेंट ऑफिस पर टैप करना है।
  • पर्सनल डिटेल- अब आपके सामने पर्सनल डिटेल फिल करने का ऑप्शन आएगा। इसमें नाम, कॉन्टैक्ट डिटेल और इम्प्लॉयमेंट स्टेट्स, इंसीडेंट डिटेल और एविडेंस जैसी चीजें शामिल हैं।
  • रिव्यू एंड सबमिट- एक बार ये सारी चीजें फिल करने के बाद रिव्यू एंड सबमिट का ऑप्शन आएगा। जिस पर टैप कर दें।

ये भी पढ़ें:- RBI ने एक और सरकारी बैंक पर ठोका करोड़ों का जुर्माना, क‍िन न‍ियमों को नहीं मानने पर लगी पेनाल्‍टी?

SHe-Box एडिशनल फीचर्स

गोपनीयता: पोर्टल सुनिश्चित करता है कि आपकी शिकायत पूरी तरह से गोपनीय रहे।

ये भी पढ़ें:- RBI ने एक और सरकारी बैंक पर ठोका करोड़ों का जुर्माना, क‍िन न‍ियमों को नहीं मानने पर लगी पेनाल्‍टी?

मार्गदर्शन और सहायता: पोर्टल आपको शिकायत प्रक्रिया के जरिये मदद करने के लिए एक गाइड प्रदान करता है।

उद्देश्य: SHe-Box पोर्टल यौन उत्पीड़न की शिकायतों को संभालने वाली आंतरिक समितियों (ICs) और स्थानीय समितियों (LCs) के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए एक केंद्रीय केंद्र के रूप में कार्य करता है।

पहुंच: पोर्टल सभी महिलाओं के लिए सुलभ है, चाहे वे वर्तमान में कार्यरत हों या नहीं।

कार्यक्षमता: पोर्टल सुनिश्चित करता है कि शिकायतों पर तुंरत एक्शन लिया जाए और दोषियों को सजा मिले। पोर्टल संबधित अधिकारियों को मामले से जल्दी अवगत कराता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top