यूपी सरकार ने नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण के नौ अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। तबादला आदेश जारी होने के बाद भी नए तैनाती स्थल पर उपस्थित न होने के कारण यह कार्रवाई की गई है। साथ ही वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) नोएडा के पद पर तैनात विजय कुमार रावल समेत तीन अन्य अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें:- Bank Holiday in September 2024: बैंकों में छुट्टियों की भरमार लेकर आ रहा सितंबर, त्योहार के कारण कई दिन बैंक रहेंगे बंद
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। शासन ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण के नौ अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। तबादला आदेश जारी होने के बाद भी नए तैनाती स्थल पर उपस्थित न होने के कारण इन्हें निलंबित किया गया है। साथ ही तीन अन्य अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव औद्योगिक अनिल कुमार सागर ने ये आदेश जारी किए हैं।
शासन ने वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई कार्मिकों का स्थानांतरण किया गया था। इसके बाद भी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने शासनादेशों की परवाह किए बिना अपने चहेते कार्मिकों को कार्यमुक्त न करके अपने पास ही रखा था।
ये भी पढ़ें:- ITR Verify करने की आखिरी तारीख भी निकल गई, अब तक नहीं मिला Refund? स्टेप बाय स्टेप जानिए अब क्या करें
कर्मचारियों को किया गया निलंबित
शासन ने इस संबंध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कई बार पत्र भेजा था, लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने शासन के पत्रों को गंभीरता से नहीं लिया। जिन कार्मिकों को निलंबित किया गया है।
उनमें नोएडा के सहायक विधिक अधिकारी सुशील भाटी व नरदेव, निजी सचिव ग्रेड-1 विजेंद्र पाल सिंह, प्रबंधक वास्तुविद नियोजक सुमित ग्रोवर, सहायक प्रबंधक वास्तुविद नियोजक नोएडा के पद पर तैनात यूएस फारूख, लेखाकार प्रमोद कुमार, ग्रेटर नोएडा के प्रबंधक (सिविल) विजय कुमार बाजपेयी, सहायक प्रबंधक (सिविल) सुरेंद्र कुमार व यीडा के प्रबंधक अजब सिंह भाटी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:- Rule change from September 2024: मोबाइल यूजर ध्यान दें! गूगल प्ले स्टोर, आधार कार्ड और UPI को लेकर बदल रहे नियम
वहीं वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) नोएडा के पद पर तैनात विजय कुमार रावल व प्रबंध सिविल के पद पर तैनात सतिन्दर गिरी तथा सहायक प्रबंधक वास्तुविद प्रेम कुमार के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।