All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Bajaj Housing Finance IPO: आ गई 6500 करोड़ रुपये के धाकड़ आईपीओ की तारीख, बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने कर दिया ऐलान

ipo (1)

Bajaj Housing Finance: बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) के आईपीओ का शेयर मार्केट पर बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. अब कंपनी ने अपने 6500 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस विशालकाय आईपीओ का सब्सक्रिप्शन आप 9 सितंबर, सोमवार से 11 सितंबर, बुधवार तक कर सकेंगे. इस आईपीओ में कंपनी फ्रेश इश्यू के साथ ही ऑफर फॉर सेल भी इश्यू करेगी. ग्रे मार्केट पर अभी से इस आईपीओ का जलवा दिखने लगा है. इसका जीएमपी प्राइस बैंड आने से पहले ही 65 रुपये पर पहुंच गया है. 

ये भी पढ़ें:- SpiceJet Share: DGCA के फैसले के बाद लुढ़क गए कंपनी के शेयर, 6 फीसदी से ज्यादा गिरा स्टॉक

3,560 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 3000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के इस 6,560 करोड़ रुपये के आईपीओ में 3,560 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 3000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. बजाज ग्रुप (Bajaj Group) के समर्थन वाली इस कंपनी के आईपीओ का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान 3 सितंबर, मंगलवार को किया जाएगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी के प्रमोटर और शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे. इसकी एंकर बुक 6 सितंबर, शुक्रवार को खोली जाएगी.

ये भी पढ़ें:- Infra.Market IPO: आने वाला है एक और मेगा आईपीओ, 8 इनवेस्टमेंट बैंकों से हो चुकी है बातचीत

बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरहोल्डर्स को कोटा दिया जाएगा

कंपनी ने बताया कि बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयरहोल्डर्स को कोटा दिया जाएगा. इस आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, एक्सिस कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स इंडिया, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, जेएम फाइनेंशियल और आईआईएफएल सिक्योरिटीज को बुक रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज को इस इश्यू का रजिस्ट्रार बनाया गया है. 

ये भी पढ़ें:- Premier Energies IPO: शेयर का अलॉटमेंट शुरू, आपको शेयर अलॉट हुए या नहीं, ऐसे चेक करें स्टेटस

बजाज ग्रुप की इस कंपनी के पास 3 लाख कस्टमर, 20 राज्यों में कारोबार   

बजाज हाउसिंग फाइनेंस की स्थापना 2008 में हुई थी. यह नॉन डिपॉजिट हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के तौर पर नेशनल हाउसिंग बैंक (National Housing Bank) में साल 2015 में रजिस्टर है. यह कंपनी वित्त वर्ष 2018 से हाउसिंग लोन दे रही है. यह बजाज ग्रुप का हिस्सा है, जिसका कारोबार कई सेक्टर में फैला हुआ है. 31 मार्च, 2024 तक कंपनी के पास 308,693 कस्टमर थे. इनमें से 81.7 फीसदी होम लोन के कस्टमर हैं. कंपनी की 215 ब्रांच, 20 राज्य एवं 3 केंद्र शासित प्रदेश और 174 लोकेशन में फैली हुई हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top