All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

City Bus Fares: महादेव के शहर में सिटी बस के यात्रियों को मिलेगी राहत, किराया होगा सस्ता

Varanasi e Bus वाराणसी में सिटी बस यात्रियों के लिए खुशखबरी है। ई-बस और सिटी बस की साधारण सेवाओं में 2 से 5 रुपये तक किराया कम होने जा रहा है। नगरीय परिवहन निदेशालय ने सभी महानगरीय जिलों को पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है। उम्मीद है कि सितंबर के पहले सप्ताह से नया किराया लागू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- RBI ने एक और सरकारी बैंक पर ठोका करोड़ों का जुर्माना, क‍िन न‍ियमों को नहीं मानने पर लगी पेनाल्‍टी?

जागरण संवाददाता, वाराणसी। सिटी बस के यात्रियों को किराए में राहत देने की योजना है। ई – बस और सिटी बस की साधरण सेवाओं में दो से पांच रुपए तक किराया सस्ता हो जाएगा। इस आशय का पत्र नगरीय परिवहन निदेशालय ने सभी महानगरीय जिलों को जारी कर दिया है। उम्मीद है सिस्टम में नया किराया फीड करने के बाद सितंबर के पहले सप्ताह से इसे लागू कर दिया जाएगा।

ई – बस का संचालन अस्तित्व में आने के बाद वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की सेवा लेने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले दिनों पैसे लौटाने में फजीहत के चलते किराए को राउंड फिगर कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें:- सूर्यकुमार यादव का मजाक उड़ा रहे साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर को फैंस ने लपेटा, जमकर सुनाई खरी-खोटी, कर दी सरेआम बेइज्जती

इसका असर यात्रियो की जेब पर भी पड़ा। मजबूरन उन्हें दो से पांच रुपए अतिरिक्त चुकाना पड़ता था। दैनिक यात्रियों से मिले फीडबैक को गंभीरता से लेते हुए किराए में पुनः विचार करने का निर्णय लिया गया।

नए किराए का स्लैब

इलेक्ट्रिक बस

0 से 04 किलो मीटर 10 रुपए

04 से 07 किलो मीटर 15 रुपए

10 से 13 किलो मीटर 25 रुपए

20 से 24 किलो मीटर 40 रुपए

70 से 76 किलो मीटर 85 रुपए

ये भी पढ़ें:-  RBI ने शुरू की सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड के लिए IFSC ट्रेडिंग और सेटलमेंट स्कीम

साधारण सिटी बस

0 से 04 किलो मीटर 05 रुपए

04 से 07 किलो मीटर 10 रुपए

10 से 13 किलो मीटर 20 रुपए

20 से 24 किलो मीटर 35 रुपए

70 से 76 किलो मीटर 80 रुपए

वीसीटीएसएल प्रबंध निदेशक गौरव वर्मा ने कहा कि सिटी बस के किराए में राहत देने की योजना है। नगरीय परिवहन निदेशालय के निर्देशानुसार इसे लागू कराया जाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top