सीबीआई ने शनिवार को उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में छापेमारी कर सिविल डिफेंस के एक पूर्व कर्मचारी को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसके साथ एक हेड कांस्टेबल भी था जो मौके से फरार हो गया। आरोपी की पहचान शैलेश कुमार के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने सीबीआई की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है।
ये भी पढ़ें:- हरियाणा में चुनाव की तारीख बदली, 5 अक्टूबर को मतदान, जम्मू-कश्मीर के साथ 8 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सीबीआई की टीम ने शनिवार सुबह बाहरी उत्तरी जिले की शाहबाद डेरी इलाके में छापा मारकर सिविल डिफेंस के एक पूर्व कर्मचारी को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो उसके साथ एक हेड कांस्टेबल भी था, जो छापा पड़ते ही मौके से भाग निकला।
सिविल डिफेंस के पूर्व कर्मचारी की पहचान शैलेश कुमार के तौर पर हुई है। वहीं, हेड कांस्टेबल का नाम सामने आने के बाद थानाध्यक्ष पर गाज गिरी है।
ये भी पढ़ें:- कोलकाता केस पर आक्रोश के बीच PM मोदी ने महिला सुरक्षा पर जताई चिंता, बोले- ऐसे मामलों में फास्ट ट्रैक फैसले जरूरी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीबीआई द्वारा सूचना मिली कि उनकी टीम ने हेड कांस्टेबिल के रोहिणी स्थिति निजी आवास पर जाल बिछाया। इस दौरान सिविल डिफेंस के पूर्व कर्मचारी शैलेश कुमार को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया, जब कि हेड कांस्टेबिल मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें:- Vande Bharat: आज देश को मिलेंगीं 3 नई वंदे भारत, मेरठ-लखनऊ समेत इन रूट्स पर दौड़ेंगीं, जानें किराया और टाइमिंग्स
मामले में सीबीआई की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। सूत्रों के मुताबिक, चूंकि पुलिस कमिश्नर ने एक नियम बनाया है कि जिस थाने का जवान सीबीआइ की रेड में पकड़ा जाएगा, उस थाने का एसएचओ लाइन हाजिर होगा। ऐसे में शाहबाद डेरी थाने के एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया। जब कि हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।