रविवार को पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल भगवंत मान सरकार (Punjab News) ने रविवार को बड़ा फेरबदल करते हुए 74 जिला माल अधिकारियों तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादले कर दिए हैं। पंजाब सरकार के इस फैसले के बाद से विभाग ने उक्त अधिकारियों को तुरंत नए स्थानों पर तैनात होने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें:- Vande Bharat: आज देश को मिलेंगीं 3 नई वंदे भारत, मेरठ-लखनऊ समेत इन रूट्स पर दौड़ेंगीं, जानें किराया और टाइमिंग्स
जागरण संवाददाता, तरनतारन। पंजाब में रविवार को बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। पंजाब सरकार द्वारा जिला माल अधिकारियों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादले किए गए।
पंजाब सरकार ने किए 74 तबादले
पंजाब सरकार ने कुल 74 तबादले करते हुए तरनतारन जिले में भी फेरबदल किया है। जिला माल अधिकारी नवकीरत सिंह रंधावा को तरनतारन जिले का एक्स्ट्रा चार्ज दिया गया है। जबकि खडूर साहिब में तैनात नायब तहसीलदार को जगराओं भेज दिया है।
ये भी पढ़ें:- RBI ने एक और सरकारी बैंक पर ठोका करोड़ों का जुर्माना, किन नियमों को नहीं मानने पर लगी पेनाल्टी?
इसी तरह अजनाला में तैनात लक्ष्मण सिंह को पट्टी में तैनात कर दिया गया है। पट्टी में तैनात नायब तहसीलदार करनदीप सिंह भुल्लर को खडूर साहिब भेज दिया गया है। भिखीविंड में तैनात रुपिंदरपाल सिंह बल का बुढ़लाडा में तबादला किया गया है। विभाग ने उक्त अधिकारियों को तुरंत नए स्थानों पर तैनात होने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।