Bangladesh News: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार भारत के साथ हाल में हुए आपसी सहमति से समझौतों की समीक्षा करेगी. अगर इनको बांग्लादेश के लिए लाभदायक नहीं समक्षा गया, तो इनको रद्द किया जा सकता है.
ढाका. मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार भारत के साथ हाल में किए गए सहमति पत्रों (MoU) की समीक्षा कर सकती है. बांग्लादेश के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने रविवार को कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार भारत के साथ दस्तखत किए गए एमओयू की समीक्षा कर सकती है. अगर उन्हें देश के लिए लाभकारी नहीं माना जाता है, तो इन एमओयू को रद्द किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो यह बांग्लादेश सरकार का खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने के बराबर होगा. बहरहाल केंद्र सरकार के सूत्रों के मुताबिक इन सहमति पत्रों की समीक्षा के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें:- Bangladesh Flood: बांग्लादेश में क्यों अचानक आ गई इतनी भीषण बाढ़, वैज्ञानिकों ने बता दी असली वजह
PM नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की तत्कालीन पीएम शेख हसीना के बीच 22 जून, 2024 को 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. इनमें से कुछ प्रमुख समझौते ये हैं:
बांग्लादेश के नागरिकों को मेडिकल ई-वीजा की सुविधा देने का ऐलान. इसके लिए भारत सरकार बांग्लादेश के रंगपुर में उप-उच्चायोग खोलेगी.
राजशाही और कोलकाता के बीच नई रेल सेवा.
चटगांव और कोलकाता के बीच नई बस सेवा.
गेदे-दरसाना और हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी के बीच दलगांव तक मालगाड़ी सेवाओं की शुरुआत.
सिराजगंज में अंतर्देशीय कंटेनर डिपो (ICD) का निर्माण.
भारतीय ग्रिड के जरिए नेपाल से बांग्लादेश को 40 मेगावाट बिजली का निर्यात.
गंगा जल संधि के नवीनीकरण पर चर्चा के लिए संयुक्त तकनीकी समिति.
तीस्ता नदी के जल-बंटवारे पर चर्चा के लिए तकनीकी टीम भेजने पर सहमति.
ये भी पढ़ें:- मुहम्मद यूनुस और शहबाज शरीफ की बातचीत, बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद पहला संपर्क, जानें किन मुद्दों पर हुई बात
नई सरकार का शुरुआती चरण
भारत सरकार का मानना है कि यह बांग्लादेश में नई सरकार का शुरुआती चरण है और जैसे-जैसे समय बीतेगा वे विकसित होंगे और उनका एक नया रूप सामने आएगा. सूत्रों ने कहा कि बांग्लादेश की नई सरकार का मानना है कि शेख हसीना भारत के करीब थीं और उन्होंने सहमति पत्रों पर दस्तखत करते समय भारत के लिए अनुकूल व्यवहार किया है. यह पूछे जाने पर कि 5 अगस्त को पद से हटाए जाने के बाद भारत भाग गई पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना क्या प्रत्यर्पित किया जाएगा, तो उन्होंने कहा कि सरकार जरूरत पड़ने पर उनके प्रत्यर्पण की मांग करेगी.
ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश में अब हिंदू शिक्षकों से मांगा जा रहा इस्तीफा, 49 ने पद छोड़ा; भय का माहौल
अंतरिम सरकार का रुख कई बार बदला
इससे पहले बांग्लादेश की नई सरकार ने कहा था कि बांग्लादेश चाहता है कि हसीना को उनके खिलाफ दर्ज मामलों के लिए भारत को सौंप दिया जाए, क्योंकि उनका रेड पासपोर्ट पहले ही रद्द हो चुका है. सूत्रों ने कहा कि भारत सरकार हसीना को सौंपने पर तभी विचार करेगी जब उसे ऐसा कोई अनुरोध हासिल होगा. गौरतलब है कि जून 2024 में शेख हसीना की सरकार ने भारत के साथ 10 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए. जिनमें से सात नए थे और तीन का नवीनीकरण किया गया था. शेख हसीना की भारत की दो दिनों की राजकीय यात्रा के दौरान हैदराबाद हाउस में दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद इन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए थे.