All for Joomla All for Webmasters
पश्चिम बंगाल

आज बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र, पेश होगा दुष्कर्मियों को फांसी दिलाने वाला विधेयक; भाजपा ने बताया नौटंकी

Kolkata Doctor Case बंगाल की ममता सरकार ने सोमवार से बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू बुलाया है। सरकार ने एलान किया है कि सत्र में दुष्कर्म के दोषियों को 10 दिन के अंदर फांसी की सजा सुनिश्चित करने के लिए संशोधित विधेयक पारित किया जाएगा। भाजपा ने भी इस विधेयक का समर्थन करने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें- अनिल अंबानी की ₹9861 करोड़ की डील में आई दरार! दिवालिया कंपनी के खरीदार की मंशा पर ही उठने लगे सवाल

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। सरकारी आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ दरिंदगी की घटना के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच दुष्कर्म के दोषियों को 10 दिन के अंदर फांसी की सजा सुनिश्चित करने के लिए संशोधित विधेयक पारित कराने के लिए सोमवार से बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू होगा।

पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य और अन्य दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। इसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार, तीन सितंबर, मंगलवार को राज्य सरकार की तरफ से दुष्कर्मियों को फांसी के लिए विधानसभा में संशोधित विधेयक पेश किया जाएगा। राज्य के संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने बताया कि विधेयक पारित किए जाने के बाद उसी दिन शाम में इसे मंजूरी के लिए राजभवन को भेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- GST Collection: अगस्त में 10% उछला GST कलेक्शन, सरकारी खजाने में आए 1.75 लाख करोड़ रुपए

सुवेंदु अधिकारी ने दिए हंगामे के संकेत

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 28 अगस्त को तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर यह संशोधित विधेयक लाने की घोषणा की थी। उनकी घोषणा के मुताबिक विधानसभा का यह विशेष सत्र बुलाया गया है। इधर, आरजी कर घटना पर लगातार आक्रामक भाजपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता में भाजपा के धरना मंच से रविवार को कहा कि राज्य सरकार विशेष सत्र के लिए तैयार रहे।

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: एक लीटर तेल के लिए देना होगा कितना पैसा? जानिए ताजा भाव

भाजपा ने किया विधेयक का समर्थन

उन्होंने संकेत दिए कि आरजी कर घटना पर विपक्षी भाजपा ममता सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह तैयार है। इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने शनिवार को कहा था कि उनकी पार्टी के विधायक इस विधेयक का समर्थन करेंगे। हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि आरजी कर घटना से ध्यान भटकाने के लिए यह विधेयक सिर्फ नौटंकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक राज्य सरकार की नौटंकी व मंशा को सदन में उजागर करेंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top