All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

आज से खुल गए दो IPO, एक की ग्रे मार्केट में दमदार स्थिति, 10 पॉइंट्स में जानें पूरी डिटेल

IPO

नई दिल्ली: आज यानी सोमवार से दो आईपीओ निवेश के लिए खुल गए हैं। इनके नाम Gala Precision Engineering और Jeyyam Global Foods हैं। इनमें गाला प्रिसिजन मेन बोर्ड का आईपीओ है जबकि जेयम ग्लोबल एसएमई बोर्ड का। अगर आप शेयर मार्केट में आईपीओ के जरिए निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके लिए पैसा निवेश करने का सुनहरा मौका है। इन दोनों कंपनियों के आईपीओ में से एक की ग्रे मार्केट में स्थिति काफी मजबूत दिखाई दे रही है। बता दें कि आईपीओ में निवेश करना काफी लोगों को रास आता है, क्योंकि अगर लिस्टिंग दमदार हो तो कम समय में अच्छा मुनाफा मिल जाता है। वहीं शेयर को सस्ते दाम में खरीदने का भी मौका मिलता है।

ये भी पढ़ें:- Stocks in News : आज Maruti, Tata Motors, IOC, PVR Inox सहित इन शेयरों में दिखेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

जानें दोनों आईपीओ की पूरी डिटेल्स

1. Gala Precision Engineering के आईपीओ में 4 सितंबर तक इसके लिए बोली लगा सकेंगे। मेन बोर्ड के इस आईपीओ का इश्यू साइज 168 करोड़ रुपये है।

2. गाला प्रिसिजन का प्राइज बैंड 503 से 529 रुपये के बीच है। एक लॉट में 28 शेयर हैं। इसके लिए 14,812 रुपये निवेश करने होंगे।

3. अलॉटमेंट 5 सितंबर को होगा। वहीं डीमैट में शेयर 6 सितंबर को क्रेडिट हो जाएंगे। इस आईपीओ की लिस्टिंग 9 सितंबर को होगी।

ये भी पढ़ें:- Market Outlook: सितंबर के पहले हफ्ते में कैसी रहेगी बाजार की चाल, कौन-से फैक्टर रहेंगे अहम

4. अगर बात ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की करें तो इसे ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में इसके जल्दी भरने की उम्मीद है।

5. ग्रे मार्केट में इस शेयर को 240 रुपये का भाव मिल रहा है। यानी यह करीब 45 फीसदी प्रीमियम के साथ 769 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

6. गाला प्रिसिजन कंपनी डिस्क और स्ट्राइप स्प्रिंग्स (DSS), कॉइल और स्पाइरल स्प्रिंग्स (CSS) आदि कंपोनेंट बनाती है। इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल इलेक्ट्रिकल, इंफ्रास्ट्रक्चर, जनरल इंजिनिरिंग आदि सेक्टर में होता है।

ये भी पढ़ें:- Bajaj Housing Finance IPO: आ गई 6500 करोड़ रुपये के धाकड़ आईपीओ की तारीख, बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने कर दिया ऐलान

7. Jeyyam Global Foods Limited के आईपीओ में भी 4 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। यह एसएमई बोर्ड का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज करीब 82 करोड़ रुपये है।

8. इसका प्राइज बैंड 59 से 61 रुपये के बीच है। एक लॉट में 2 हजार शेयर हैं, जिसके लिए 1.22 लाख रुपये निवेश करने होंगे।

9. इसके शेयरों का अलॉटमेंट 5 सितंबर को होगा। वहीं डीमैट में 6 सितंबर को क्रेडिट हो जाएंगे। इसकी लिस्टिंग 9 सितंबर को होगी।

10. यह कंपनी खाने-पीने की चीजों से जुड़े कारोबार में है। यह बेसन आदि से जुड़ा कारोबार भी करती है। यह अपने प्रोडक्ट बड़े रिटेलर, होटल, रेस्टोरेंट आदि में सप्लाई करती है।

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top