All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

रात में चावल खाना क्यों होता है नुकसानदायक? जानें इसके पीछे की वजह

Side effects of eating rice at night: चावल हमारे भोजन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. हमारा खाना बिना चावल के अधूरा लगता है. जहां हम दिन के वक्त चावल खा सकते हैं वहीं हमें रात के समय चावल खाने से मना किया जाता है. आइये जानते हैं रात में चावल क्यों नहीं खाना चाहिए.

Side effects of eating rice at night: रात में चावल खाने को लेकर कई तरह के मिथक प्रचलित हैं. कुछ लोग मानते हैं कि रात में चावल खाने से वजन बढ़ता है, तो कुछ का मानना है कि इससे नींद खराब होती है. आइए जानते हैं कि रात में चावल खाने से वास्तव में क्या नुकसान हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- चारधाम यात्रा के लिए हर रोज हो रहे हैं 5 हजार रजिस्ट्रेशन, 33 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं श्रद्धालु

पाचन तंत्र पर पड़ता है भार

चावल को पचने में थोड़ा समय लगता है. रात के समय हमारा पाचन तंत्र धीमा हो जाता है, ऐसे में चावल को पचाने में और अधिक समय लगता है. इससे पेट में भारीपन, गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

वजन बढ़ने का खतरा

रात में चावल खाने से कैलोरी की मात्रा बढ़ जाती है, जिसे शरीर सोते समय बर्न नहीं कर पाता है. ये अतिरिक्त कैलोरी वसा में बदल जाती हैं, जिससे वजन बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें:- इस बार घूमिये श्रीनगर की डल झील, करिये शिकारा और रहिये हाउस बोट में

ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है

चावल में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होती है. रात में चावल खाने से ब्लड शुगर लेवल अचानक बढ़ सकता है. यह डायबिटीज के मरीजों के लिए विशेष रूप से हानिकारक हो सकता है.

नींद खराब हो सकती है

रात में भारी भोजन करने से नींद खराब हो सकती है. चावल में ट्रिप्टोफैन नामक अमीनो एसिड होता है, जो नींद लाने में मदद करता है. लेकिन, रात में अधिक मात्रा में चावल खाने से पाचन तंत्र पर दबाव पड़ता है और नींद प्रभावित हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- Weight Loss करने के लिए नहीं जाना चाहते जिम, तो घर पर ही करें 5 आसान काम

किन लोगों को रात में चावल नहीं खाना चाहिए?

डायबिटीज के मरीज- डायबिटीज के मरीजों को रात में चावल खाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे ब्लड शुगर लेवल अचानक बढ़ सकता है.

वजन कम करने की कोशिश कर रहे लोग- जो लोग वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें रात में चावल खाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे कैलोरी की मात्रा बढ़ जाती है.

पाचन संबंधी समस्याओं से पीड़ित लोग- जिन लोगों को पाचन संबंधी समस्याएं जैसे एसिडिटी, कब्ज आदि हैं, उन्हें रात में चावल खाने से बचना चाहिए. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top