All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: DTC के ATI को मिलेगा अधिकार, बस लेन में खड़े वाहनों का काट सकेंगे चालान

दिल्ली परिवहन विभाग ने डीटीसी के सहायक यातायात निरीक्षकों (एटीआई) को चालान काटने का अधिकार देने का प्रस्ताव दिया है। यह प्रस्ताव उपराज्यपाल से सहमति मिलने के बाद अब विधि एवं कानून विभाग के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है। एटीआई बस लेन का उल्लंघन करने वाली बसों के साथ-साथ बस लेन को अवरुद्ध करने वाले अन्य वाहनों के भी चालान काट सकेंगे।

ये भी पढ़ें– कोलकाता केस पर आक्रोश के बीच PM मोदी ने महिला सुरक्षा पर जताई चिंता, बोले- ऐसे मामलों में फास्ट ट्रैक फैसले जरूरी

वीके शुक्ला, नई दिल्ली। डीटीसी के सहायक यातायात निरीक्षक (एटीआई) स्तर के कर्मचारियों को भी चालान काटने का अधिकार मिलेगा। इस बारे में परिवहन विभाग ने अंतिम परामर्श के लिए सरकार के कानून विभाग के पास फाइल भेजी है। प्रस्ताव के अनुसार, डीटीसी कर्मी केवल बसों और बस लेन में पार्क किए जाने वाले अन्य वाहनों का चालान भी काट सकेंगे।

बस लेन का पालन कराए जाने के लिए सरकार ने फैसला लिया है। अभी डीटीसी कर्मियों को चालान काटने का अधिकार नहीं है। बन लेन के उल्लंघन की लगातार शिकायतें आ रही हैं।

ये भी पढ़ें– हरियाणा में चुनाव की तारीख बदली, 5 अक्टूबर को मतदान, जम्मू-कश्मीर के साथ 8 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

उपराज्यपाल को भेजा था प्रस्ताव

बता दें कि परिवहन विभाग ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत लेन अनुशासन का उल्लंघन करने वाली बसों को चालान जारी करने के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के सहायक यातायात निरीक्षक (एटीआई) रैंक के अधिकारियों को सशक्त बनाने की सिफारिश की है। यह प्रस्ताव गत जुलाई में अनुमोदन के लिए उपराज्यपाल को भेजा गया था।

एलजी की ओर से मिली सहमति

सूत्रों का कहना है कि उपराज्यपाल की ओर से इस पर सहमति मिल गई है। इसके बाद परिवहन विभाग ने इससे संबंधित फाइल मंजूरी के लिए विधि एवं कानून विभाग को भेज दी है। गत दिनों उपराज्यपाल ने यातायात नियमों का पालन कराने के लिए की गई बैठक में विभिन्न मुद्दों को रखा था, इसके बाद से परिवहन विभाग इसे लेकर गंभीर है।

परिवहन विभाग की अनुमति किया जाएगा लागू

विभाग का कहना है कि कानून विभाग की अनुमति मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। इसके तहत एटीआई बस लेन का उल्लंघन करने वाली बसों के साथ साथ बस लेन को अवरुद्ध करने वाले अन्य वाहनों के भी चालान काट सकेंगे।

नहीं नजर आती बस लेन

इससे यातायात नियमों का पालन कराने के मामले में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। यहां गौरतलब है कि मुख्य मार्गों पर बस लेन सबसे बाईं ओर होती है। यह बसों और अन्य व्यावसायिक के लिए निर्धारित होती है। मगर सड़कों पर कई जगह बस लेन भी नजर नहीं आती है।

ये भी पढ़ें– जबलपुर से जबलपुरजा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी, नागपुर किया गया डायवर्ट; सभी यात्रियों को उतारा गया

लोगों के सामने समस्या यह भी है कि उन्हें पता ही नहीं होता है कि बस लेन कहां तक है। लोगों का कहना है कि सरकार को बस लेन के बारे में भी स्पष्ट करना चाहिए। चालान काटे जाने पर परिवहन विभाग की टीम से कई बार इस मुद्दे पर भी लोग बहस करते दिखते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top