नई दिल्ली: यदि आप सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए उपयुक्त हो सकता है क्योंकि आज सोने और चांदी के भाव में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सोना वर्तमान में 84910 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा पहुंच गया है.
आज 2 सितंबर 2024 को सोने के दाम में 934 रुपये तक की कमी आई है. त्योहारों के आगमन से पहले सोने की कीमतों में लगातार करेक्शन देखा जा रहा है जिससे अब सोना खरीदना फायदेमंद हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: एक लीटर तेल के लिए देना होगा कितना पैसा? जानिए ताजा भाव
MCX मे सोनें चांदी की कीमतें
गोल्ड के वायदा कॉन्ट्रैक्ट्स में हाल ही में मामूली गिरावट देखी गई है. 4 अक्टूबर 2024 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 71,512 रुपये प्रति 10 ग्राम से घटकर 71,525 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो 86 रुपये या 0.12% की कमी को दर्शाती है. इस अवधि में गोल्ड की कीमत 71,426 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर से 71,582 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर तक पहुंची है. 5 दिसंबर 2024 के सोने के कॉन्ट्रैक्ट में भी थोड़ी कमी देखी गई है. इस कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआती कीमत 71,930 रुपये प्रति 10 ग्राम से घटकर 71,987 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है जिससे 93 रुपये या 0.13% की गिरावट आई है.
सिल्वर के वायदा कॉन्ट्रैक्ट्स में आज गिरावट देखी गई है. 5 दिसंबर 2024 के वायदा कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 84,910 रुपये प्रति किलोग्राम से गिरकर 84,242 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है जो 968 रुपये या 1.14% की कमी है. 5 मार्च 2025 के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट मे चांदी की कीमत 1,014 रुपये की गिरावट के साथ 86,771 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है. इसके अलावा 5 सितंबर 2024 के कॉन्ट्रैक्ट में भी गिरावट देखी गई है जिसमें कीमत 82,345 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 82,316 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है जो 969 रुपये या 1.16% की कमी को बताता है.
ये भी पढ़ें- GST Collection: अगस्त में 10% उछला GST कलेक्शन, सरकारी खजाने में आए 1.75 लाख करोड़ रुपए
दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों में भाव
2 सितंबर 2024 को सोने के दामों में मामूली बदलाव देखने को मिल रहे हैं.दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों में 22 कैरेट सोने की कीमत 67,090 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 73,180 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है.मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, और हैदराबाद में 22 कैरेट सोने का दाम 66,940 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोना 73,030 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है.जयपुर और लखनऊ में भी 22 कैरेट सोने की कीमत 67,090 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 73,180 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
ये भी पढ़ें- अनिल अंबानी की ₹9861 करोड़ की डील में आई दरार! दिवालिया कंपनी के खरीदार की मंशा पर ही उठने लगे सवाल
इस रेट पर बंद हुआ था सोना
इससे पहले को MCX पर आखिरी कारोबारी सत्र में 4 अक्टूबर की डिलीवरी वाला गोल्ड 71611 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. जबकि 5 दिसम्बर की फ्यूचर डिलीवरी वाला सोना 72080 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर क्लोज हुआ था.
MCX पर 5 सितंबर की फ्यूचर डिलीवरी वाली चांदी 85210 रुपये प्रति किलो के रेट पर ट्रेड कर रही थी,जबकि 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 83285 रुपये प्रति किलो के भाव पर व्यापार बंद हुई थी. इसके अलावा 5 मार्च 2025 की वायदा चांदी 87885 रुपये के भाव पर क्लोज हुई.