बंधवाड़ी टोल प्लाजा से गुजरने वाले लाखों लोगों को लंबे समय से फास्टैग सिस्टम के चालू होने का इंतजार था। अब लोगों में खुशी है कि सिस्टम चालू कर दिया गया। इससे अब ट्रैफिक का दबाव नहीं झेलना होगा। पैसे खर्च करने से लोग नहीं हिचकते हैं बशर्ते कि सुविधाएं बेहतर हो। रविवार को भी ट्रैफिक का दबाव कम नहीं रहता था।
ये भी पढ़ें– कोलकाता केस पर आक्रोश के बीच PM मोदी ने महिला सुरक्षा पर जताई चिंता, बोले- ऐसे मामलों में फास्ट ट्रैक फैसले जरूरी
आदित्य राज, गुरुग्राम। बंधवाड़ी टोल प्लाजा का फास्टैग सिस्टम शनिवार देर रात 12 बजे से चालू हो गया। इसके बाद से लेकर रविवार पूरे दिन एक बार भी टोल प्लाजा के दोनों तरफ ट्रैफिक का दबाव नहीं बना।
रविवार पूरे दिन टोल प्लाजा खाली-खाली दिखा क्योंकि जहां पहले लेन से एक मिनट में तीन से चार वाहन निकलते थे वहीं अब 12 से 15 वाहन निकलने लगे हैं। असली परीक्षा साेमवार को होगी क्योंकि पीक आवर यानी सुबह आठ बजे से 11 बजे तक एवं शाम पांच बजे से रात नौ बजे के दौरान ट्रैफिक का दबाव काफी अधिक होता है।
ये भी पढ़ें– हरियाणा में चुनाव की तारीख बदली, 5 अक्टूबर को मतदान, जम्मू-कश्मीर के साथ 8 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
लोगों को जाम से मिलेगी राहत
टोल संचालन कंपनी का कहना है कि कार्यदिवसों के दौरान स्थिति पूरी तरह सामान्य होने में समय लगेगा। इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि काफी वाहनों में फास्टैग सिस्टम नहीं लगा है। इसे ध्यान में रखकर ही दोनों तरफ की तीन-तीन लेन कैश वाहनों के लिए निर्धारित की गई है।
इसके बाद भी पीक आवर के दौरान अगले कुछ दिनों तक ट्रैफिक का दबाव दिखाई देगा। लोगों से अपील की जा रही है कि वे जल्द से जल्द अपने वाहनों में फास्टैग लगवा लें।
गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर आने-जाने वालों को मिलेगा फायदा
ये भी पढ़ें:- UPI: अब एक यूपीआई अकाउंट से पांच लोग कर सकेंगे भुगतान, आरबीआई ने शुरू की सेवा
कई साल से गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर संचालित बंधवाड़ी टोल प्लाजा में फास्टैग सिस्टम की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग लोग कर रहे थे। लोगों की मांग को दैनिक जागरण ने पिछले कुछ महीनों के दौरान प्रमुखता से उठाया। इसके बाद सरकार ने इस विषय को गंभीरता से लिया।
निर्धारित समयानुसार शनिवार रात 12 बजे के बाद फास्टैग सिस्टम चालू कर दिया गया। टोल प्लाजा में 21 लेन हैं। इनमें से 15 लेन फास्टैग वाले वाहनों के लिए निर्धारित की गई है। 21 लेनों से प्रतिदिन औसतन 50 हजार से अधिक वाहन निकलते हैं।
बढ़ेगी वाहनों की संख्या
फास्टैग सिस्टम चालू होने के बाद वाहनों की संख्या में पांच से 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। ट्रैफिक के दबाव की वजह से गुरुग्राम-फरीदाबाद में वर्क फ्रॉम होम करने वाले अब आना-जाना शुरू करेंगे। यही नहीं किसी दूसरे रूट से भी काफी लोग निकलने लगे थे।
ये भी पढ़ें:- छंटनी की मार झेल रही टेक इंडस्ट्री, Cisco, Intel के बाद अब गोल्डमैन सैक्स में 1800 कर्मचारियों की होगी छुट्टी
टोल संचालन कंपनी का मानना है कि यदि सभी वाहनों में फास्टैग लग जाए तो 70 से 80 हजार तक वाहन प्रतिदिन आसानी से निकल सकते हैं। केवल पीक आवर के दौरान थोड़ा बहुत ट्रैफिक का दबाव दिखाई देगा।
जानकारी के अभाव में दोगुना पैसे लग गए
आम दिनों की तरह ही शनिवार को भी काफी लाेग दोनों तरफ का टोल देकर निकले थे। इनमें से लगभग 200 लोग रात 12 बजे के बाद टोल प्लाजा से निकले। रात 12 बजे के बाद से फास्टैग सिस्टम चालू हो गया। जिनके वाहन में फास्टैग लगा है, उनका टोल फास्टैग से भी जमा हो गया।
इस तरह उन्हें डबल टोल देना पड़ गया। इस बारे में कंपनी का कहना है कि कई दिनों से लगातार लोगों को सूचना दी जा रही थी कि एक सितंबर की रात 12 बजे से फास्टैग सिस्टम चालू कर जाएगा। ऐसे में जिन लोगों को रात 12 बजे के बाद वापस लौटना था उन्हें दोनों तरफ का टोल नहीं देना चाहिए था।
ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Price: एक लीटर तेल के लिए देना होगा कितना पैसा? जानिए ताजा भाव
फास्टैग चालू होने पर क्या बोले लोग?
फास्टैग सिस्टम चालू किए जाने की खुशी है। लंबे समय से इसका इंतजार था। किसी-किसी लेन का फास्टैग सिस्टम अभी बेहतर तरीके से काम नहीं कर रहा है। इसके ऊपर ध्यान देने की आवश्यकता है। सुविधा उपलब्ध होने के बाद गुरुग्राम एवं फरीदाबाद में विकास की रफ्तार और तेज होगी। काफी बड़ी समस्या काफी हद तक दूर हुई है। – आदित्य, फरीदाबाद
मैं इसके लिए दैनिक जागरण का आभार प्रकट करता हूं। यह अखबार मित्र भी है, एक बार फिर साबित कर दिया है। बंधवाड़ी टोल प्लाजा के मुद्दे को उठाया और कुछ ही महीनों के भीतर परिणाम तक पहुंचा दिया। फास्टैग सिस्टम से न केवल ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो जाएगा बल्कि ईंधन की भारी बचत होगी। प्रदूषण का स्तर कम होगा। – इंजीनियर आरके जायसवाल, गुरुग्राम
मैं सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि अपने वाहनों में जल्द से जल्द फास्टैग लगा लें। कुछ लोगों ने चेसिस नंबर से फास्टैग बनवा रखा है जबकि टोल प्लाजा का सिस्टम वाहन के नंबर से बने फास्टैग को रीड करता है। इसे ठीक करवा लें। दोनों तरफ की तीन-तीन लेन कैश वालों के लिए है। इसका यदि ध्यान रखेंगे तो फास्टैग लेन में ट्रैफिक का दबाव नहीं बनेगा। जो लोग कैश लेन में पेटीएम से पेमेंट करना चाहते हैं वे अपनी बारी आने से पहले ही अलर्ट हो जाएं। काउंटर पर आकर मोबाइल में पेटीएम ओपन न करें। इसमें समय लग जाता है।
– अमित सिन्हा, मैनेजर, बंधवाड़ी टोल प्लाजा