All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

Shimla News: अब शिमला में ऑनलाइन दिखेगी बसों की टाइमिंग, निजी और HRTC का विवाद होगा खत्म

bus

शिमला में अब बसों की समय सारिणी ऑनलाइन दिखेगी। एचआरटीसी व निजी बसों के चालक ऑनलाइन ही बसों की टाईमिंग देख सकेंगे। इससे निजी और सरकारी बसों का विवाद खत्म हो जाएगा। परिवहन विभाग ने बसों की समय सारिणी को ऑनलाइन लेने के लिए निजी व एचआरटीसी बसों का सारा रिकार्ड एकत्र कर लिया है। आम लोगों को भी बसों की टाईमिंग ऑनलाइन मिलने से सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: एक लीटर तेल के लिए देना होगा कितना पैसा? जानिए ताजा भाव

जागरण संवाददाता, शिमला। राजधानी शिमला में अब बसों की समय सारिणी ऑनलाइन दिखेगी। एचआरटीसी व निजी बसों के चालक ऑनलाइन ही बसों की टाइमिंग देख सकेंगे। शहर में आए दिन निजी और सरकारी बसों में टाइमिंग को लेकर विवाद होते रहते हैं। कई बार तो निजी और सरकारी बसों के चालकों व परिचालकों में मारपीट की नौबत भी आ जाती है।

ऑनलाइन टाइमिंग से खत्म हो जाएगी विवाद

बसों की टाइमिंग ऑनलाइन होने से अब निजी और सरकारी बसों का विवाद खत्म हो जाएगी। परिवहन विभाग ने बसों की टाइमिंग को ऑनलाइन करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर निजी बस मालिकों को अभी तक शहर में बस संचालन के लिए परमिट जारी किए गए थे, लेकिन टाइमिंग तय नहीं थी।

ऐसे में अब निजी बस मालिकों से भी टाइमिंग के लिए आवेदन मांगे गए हैं, कई बस मालिकों ने बसों की टाइमिंग के लिए आवेदन करना भी शुरू कर दिया है। परिवहन विभाग ने बसों की समय सारिणी को ऑनलाइन लेने के लिए निजी व एचआरटीसी बसों का सारा रिकॉर्ड एकत्र कर लिया है। बताया जा रहा है कि शहर में निजी बसों के करीब 100 से ज्यादा रूट हैं और एचआरटीसी के भी इतने ही रूट है।

ये भी पढ़ें- GST Collection: अगस्त में 10% उछला GST कलेक्शन, सरकारी खजाने में आए 1.75 लाख करोड़ रुपए

आम लोगों को भी मिलेगी सुविधा

बसों के रूट ऑनलाइन होने से शहर के आम लोगों को भी सुविधा मिलेगी। लोग घर बैठें बसों की टाइमिंग देख सकेंगे। बसों की टाइमिंग के हिसाब से ही लोग घरों से निकल सकते हैं। अभी तक बसों की टाइमिंग पता नहीं होने से लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें- अनिल अंबानी की ₹9861 करोड़ की डील में आई दरार! दिवालिया कंपनी के खरीदार की मंशा पर ही उठने लगे सवाल

लोगों को काफी समय तक सड़कों पर खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। जिन रूटों पर एक या 2 बसें जाती है। उन रूटों पर लोगों को दिक्कतें ज्यादा आती है। कई बार बसें निकल जाती है और लोगों से सड़कों पर ही इंतजार करते रहते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top