All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News : आज Maruti, Tata Motors, IOC, PVR Inox सहित इन शेयरों में दिखेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

stock

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 2 सितंबर 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Maruti Suzuki, Tata Motors, Tata Consumer Products, IOC, PVR Inox, Eicher Motors, NBCC, Jio Finance, TVS Motor, GSPL, Gujarat Gas, Gujarat State Petronet, Adani Energy Solutions, Century Textiles, NTPC, Oil India, MOIL, HPCL, SJVN, NHPC, RailTel, Biocon, HDFC AMC, DCM Shriram जैसे शेयर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें:- Premier Energies IPO: शेयर का अलॉटमेंट शुरू, आपको शेयर अलॉट हुए या नहीं, ऐसे चेक करें स्टेटस

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी इंडिया की अगस्त में कुल बिक्री चार फीसदी घटकर 1,81,782 इकाई रही. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,89,082 गाड़ियों की बिक्री की थी. अगस्त में घरेलू बाजार में कुल यात्री वाहन थोक बिक्री 8 फीसदी की गिरावट के साथ 1,43,075 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,56,114 इकाई थी. ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री अगस्त में घटकर 10,648 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 12,209 इकाई थी. 

Tata Motors

टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री अगस्त में 8 फीसदी घटकर 71,693 इकाई रही. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 78,010 वाहन बेचे थे. पिछले महीने कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 8 फीसदी घटकर 70,006 इकाई रही, जो एक साल पहले अगस्त महीने में 76,261 इकाई थी. घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित कुल यात्री वाहनों की बिक्री 3 फीसदी घटकर 44,142 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 45,513 इकाई थी. 

ये भी पढ़ें:- Bajaj Housing Finance IPO: आ गई 6500 करोड़ रुपये के धाकड़ आईपीओ की तारीख, बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने कर दिया ऐलान

Tata Consumer Products

रोजमर्रा के उपयोग वाली घरेलू वस्तुएं बनाने वाली एफएमसीजी कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड ने एनसीएलटी और अन्य नियामकीय मंजूरियां प्राप्त करने के बाद अपनी तीन पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनियों का विलय कर दिया है. टाटा समूह की एफएमसीजी इकाई के एक बयान के अनुसार, टीसीपीएल ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनियों- टाटा कंज्यूमर सोलफुल प्राइवेट लिमिटेड, नॉरिशको बेवरेजेज लिमिटेड और टाटा स्मार्टफूड्ज लिमिटेड का कंपनी में विलय कर दिया है. 

IOC

वी सतीश कुमार ने देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के चेयरमैन का पदभार संभाला. आईओसी के लिए पूर्णकालिक चेयरमैन मिलने में देरी के बाद कंपनी में निदेशक (मार्केटिंग) कुमार को चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. वह निदेशक (मार्केटिंग) के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए चेयरमैन के रूप में भी काम करेंगे. उन्होंने श्रीकांत माधव वैद्य का स्थान लिया है, जिनका कार्यकाल अगस्त के अंतिम दिन पूरा हुआ. 

ये भी पढ़ें:- Market Outlook: सितंबर के पहले हफ्ते में कैसी रहेगी बाजार की चाल, कौन-से फैक्टर रहेंगे अहम

PVR Inox

सिनेमाघर चलाने वाली पीवीआर आईनॉक्स ने वित्त वर्ष 2024-25 में 70 घाटे में चल रहे स्क्रीन को बंद करने की योजना बनाई है. अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कंपनी ने मुंबई, पुणे और वडोदरा जैसे प्रमुख स्थानों में गैर-प्रमुख रियल एस्टेट परिसंपत्तियों के मौद्रिकरण यानी बाजार पर चढ़ाने के लिए भी कदम उठाएगी. कंपनी साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 में 120 नई स्क्रीन जोड़ेगी. वह ऐसे मौके तलाश रही है, जहां ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं हैं. लगभग 40 फीसदी नई स्क्रीन दक्षिण भारत में खोली जाएंगी. 

NBCC

सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने कहा कि बोर्ड ने पात्र शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है. कंपनी इसके लिए 90 करोड़ रुपये के मुक्त भंडार का उपयोग करेगी. एनबीसीसी ने शेयर बाजार को बताया कि बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने और रिकॉर्ड तिथि तय करने को मंजूरी दे दी है. इसके लिए आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है. बोर्ड ने 7 अक्टूबर, 2024 को रिकॉर्ड तिथि तय की है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top