टाटा मोटर्स ने अपनी मोस्ट अवेटेड और पहली एसयूवी कूपे (SUV Coupe) को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है. बता दें कि बीते महीने कंपनी ने इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च किया था और अब इस कार को पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है. इस कार को तीन इंजन वेरिएंट के साथ पेश किया गया है. इसमें ग्राहकों को 1.5 लीटर का डीजल इंजन, 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.2 लीटर का Hyperion Gasoline direct injection इंजन का ऑप्शन मिलता है. कार में 44 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी है और 500 से ज्यादा लीटर का बूटस्पेस मिल जाता है. इस कार के शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 18 लाख रुपए तक जाती है.
ये भी पढ़ें:- खुशखबरी: Hyundai की इस धाकड़ हैचबैक पर पूरे 45,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट, सिर्फ दो दिनों का है मौका
ATLAS आर्किटेक्चर पर बनी है कार
कंपनी ने बताया कि ये कार ATLAS आर्किटेक्चर पर तैयार की गई है. ये एसयूवी परफॉर्मेंस और वर्सेटैलिटी का फाउंडेशन है. इसके अलावा इस आर्किटेक्चर पर बेस्ड होने की वजह से कार काफी स्ट्रॉन्ग और सुरक्षित है. कंपनी ने बताया कि ये कार 4 Persona यानी कि वेरिएंट में उपलब्ध है.
Tata Curvv का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो इस कार का स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है, ताकि कूपे वाला फील दे. कार में स्लोपिंग रुफलाइन है, जो इसे कूपे वाली फील देती है. इसके अलावा ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है और एसयूवी की तरह बड़ा व्हील बेस दिया गया है. इसके अलावा कार में 18 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं. साथ में वेलकम और गुडबाय सिग्नेचर फंक्शन दिया गया है. LED DRLs, LED फ्रंट फॉग लाइट, बाय फंक्शन फुल LED हेडलैम्प, मल्टी कलर मूड लाइटिंग, इलेक्ट्रिक पैनारॉमिक सनरूफ और 4 स्पॉक डिजिटल स्टीयरिंग व्हील मिलता है.
ये भी पढ़ें:- Royal Enfield ने लॉन्च की नई Classic 350, मिले बेहतरीन फीचर्स, कीमत 1.99 लाख से शुरू
Tata Curvv की वेरिएंट वाइज कीमत
ATLAS आर्किटेक्चर पर बनी है कार
कंपनी ने बताया कि ये कार ATLAS आर्किटेक्चर पर तैयार की गई है. ये एसयूवी परफॉर्मेंस और वर्सेटैलिटी का फाउंडेशन है. इसके अलावा इस आर्किटेक्चर पर बेस्ड होने की वजह से कार काफी स्ट्रॉन्ग और सुरक्षित है. कंपनी ने बताया कि ये कार 4 Persona यानी कि वेरिएंट में उपलब्ध है.
Tata Curvv का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो इस कार का स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है, ताकि कूपे वाला फील दे. कार में स्लोपिंग रुफलाइन है, जो इसे कूपे वाली फील देती है. इसके अलावा ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है और एसयूवी की तरह बड़ा व्हील बेस दिया गया है. इसके अलावा कार में 18 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं. साथ में वेलकम और गुडबाय सिग्नेचर फंक्शन दिया गया है. LED DRLs, LED फ्रंट फॉग लाइट, बाय फंक्शन फुल LED हेडलैम्प, मल्टी कलर मूड लाइटिंग, इलेक्ट्रिक पैनारॉमिक सनरूफ और 4 स्पॉक डिजिटल स्टीयरिंग व्हील मिलता है.
ये भी पढ़ें:- हीरो की इस नई बाइक को देखते ही दे बैठेंगे दिल, LED हेडलाइट और हैजर्ड लाइट से लैस, ₹83,000 के बजट में बेस्ट बाइक
Tata Curvv की वेरिएंट वाइज कीमत