All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

शराब नीति घोटाला: अरविंद केजरीवाल को झटका, अदालत ने 11 सितंबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को एक बार फिर झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली सीएम की न्यायिक हिरासत 11 सितंबर तक बढ़ा दी है। इस दौरान केजरीवाल के वकील ने उनकी जमानत बढ़ाने का विरोध किया। अदालत ने सीबीआई के चौथे आरोपपत्र का भी संज्ञान लिया है।

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री आवास योजना: बड़े शहरों के गरीब ‘बदनसीब’, पक्की छत का ख्वाब अधूरा, ये है अड़चन

  1. अदालत ने पांच आरोपितों को जारी किया पेशी का समन
  2. CBI ने केजरीवाल को 26 जून को किया था गिरफ्तार
  3. ईडी मामले में केजरीवाल को मिल चुकी है अंतरिम जमानत

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की न्यायिक हिरासत खत्म होने पर आज मंगलवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट पेश किया गया। यहां से सीबीआई की मांग पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली सीएम की न्यायिक हिरासत 11 सितंबर तक बढ़ा दी। इस दौरान केजरीवाल के वकील ने उनकी जमानत बढ़ाने का विरोध किया। 

कोर्ट ने CBI के आरोपपत्र का लिया संज्ञान 

राउज एवेन्यू कोर्ट ने इसी मामले में सीबीआई की ओर से दायर चौथे आरोपपत्र का भी संज्ञान लिया है। सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल, दुर्गेश पाठक, विनोद चौहान, आशीष माथुर और सरथ रेड्डी के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया हैं। अदालत ने पांचों आरोपित को पेशी का समन जारी किया है। विशेष‌ न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में मामले की सुनवाई हुई है।  26 जून को किया था गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- दो मोर्चों पर जंग की तैयारी: घर में ही बनेंगे सुखोई-30MKI के इंजन, HAL को मिला 26 हजार करोड़ का ऑर्डर

उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं शराब नीति से जुड़े ईडी मामले (मनी लॉन्ड्रिंग केस) में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है। ईडी ने दिल्ली सीएम को इसी साल 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 

AAP के पूर्व संचार प्रमुख नायर को मिली जमानत

मालूम हो कि दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लगभग 23 महीनों तक जेल में रहने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व संचार प्रमुख विजय नायर को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (2 सितंबर) को जमानत दे दी। शीर्ष अदालत ने कहा कि स्वतंत्रता पवित्र है और कड़े कानूनों वाले मामलों में भी इसका सम्मान किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- पटना-दिल्ली के बीच चलेगी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, सिर्फ इतने में पूरा होगा सफर

नायर को मिली जमानत सत्य की विजय- आप

आप ने विजय नायर को मिली जमानत को सत्य की विजय बताया है। आप का कहना है कि धीरे-धीरे भाजपा की पूरी साजिश धराशायी हो रही है। भाजपा और उसकी केंद्र सरकार ने हमारे नेताओं के खिलाफ साजिश रची और उन्हें झूठे मामले लगाकर जेल में डाल दिया, लेकिन अब साजिशों का पर्दाफाश हो रहा है। पहले सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत दी और अब विजय नायर को जमानत दी है। अब जल्द ही अरविंद केजरीवाल भी बाहर आएंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top