All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

स्कूलों में अब अकबर नहीं ‘महान’, राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने मुगल बादशाह को लेकर किया बड़ा ऐलान

Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री का कहना है कि महाराणा प्रताप को उनके बलिदान के लिए कभी महानता का दर्जा नहीं दिया गया. ऐसे में अकबर को महान व्यक्ति के रूप में कैसे देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- दो मोर्चों पर जंग की तैयारी: घर में ही बनेंगे सुखोई-30MKI के इंजन, HAL को मिला 26 हजार करोड़ का ऑर्डर

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि मुगल सम्राट ‘अकबर’ को अब स्कूलों में महान व्यक्ति के रूप में नहीं पढ़ाया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने अकबर की आलोचना करते हुए कहा, कि उसने सालों तक देश को लूटा. उन्होंने यह भी कहा- कि अब भविष्य में किसी को भी मुगल सम्राट की ‘महान व्यक्तित्व’ के रूप में प्रशंसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

शिक्षा मंत्री ने यह बातें उदयपुर के सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद ऑडिटोरियम में 28वें राज्य-स्तरीय “भामाशाह सम्मान समारोह” के दौरान कही. उन्होंने दुख जताते हुए कहा- कि महाराणा प्रताप, जिन्होंने मेवाड़ की सम्मान और प्रतिष्ठा के लिए सब कुछ बलिदान कर दिया, को कभी महानता का दर्जा नहीं दिया गया.

ये भी पढ़ें- पटना-दिल्ली के बीच चलेगी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, सिर्फ इतने में पूरा होगा सफर

अकबर को बलात्कारी कह चुके हैं शिक्षा मंत्री

मदन दिलावर ने बताया कि शिक्षा सबसे ऊंची जिम्मेदारी है और भामा शाह द्वारा इस उद्देश्य के लिए दिया गया हर एक पैसा सही तरीके से उपयोग किया जाएगा. मालूम हो इस साल जनवरी में, राजस्थान शिक्षा मंत्री ने मुगल सम्राट अकबर को “बलात्कारी” कहा था. साथ ही, स्कूल की किताबों से उन्हें “महान व्यक्ति” कहने वाले संदर्भ हटाने की बात कही थी.

हमारे पूर्वजों के बारे में भ्रामक जानकारी दी जाती है

शिक्षा मंत्री ये टिप्पणियां सरकार में बदलाव के बाद स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में महत्वपूर्ण संशोधन की चर्चाओं के जवाब में की गई थीं. उन्होंने 30 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, हमें पाठ्यक्रम में कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है, लेकिन जो भी अनैतिक बयानों वाले या महापुरुषों का अपमान करने वाले हिस्से हैं. उन्हें हटा दिया जाएगा. हमारे पूर्वजों जैसे वीर सावरकर और शिवाजी के बारे में बहुत सी भ्रामक जानकारी दी गई है, उन बयानों को ठीक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Ration Card में परिवार के नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ते हैं, आप भी जान लें

दिलावर ने आगे कहा, कई पाठ्यपुस्तकों में कहा गया है कि सावरकर देशभक्त नहीं थे. जबकि अकबर को महान व्यक्ति माना गया है, शिवाजी को ‘पहाड़ी चूहा’ कहा गया है. महाराणा प्रताप की भूमिका को अकबर की भूमिका से दबा दिया गया है. ऐसे बयान स्वीकार्य नहीं हैं और उनकी समीक्षा की जाएगी.

मंत्री ने भामा शाह परंपरा की तारीफ की

इन सबके बीच, शिक्षा मंत्री ने रविवार को राजस्थान की भामा शाह परंपरा की तारीफ की. उन्होंने बताया कि राजस्थान बलिदान, तपस्या, शौर्य और वीरता की धरती है. उन्होंने बताया कि जब महाराणा प्रताप को जंगलों में रहना पड़ा था, तब भामा शाह ने अपनी पूरी संपत्ति दान कर दी थी.

ये भी पढ़ें- Ration Card में परिवार के नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ते हैं, आप भी जान लें

उन्होंने राजस्थान को महान पुरुषों और वीरता के कार्यों की धरती बताते हुए निष्कर्ष निकाला. महाराणा प्रताप, भामा शाह, और आदिवासी नेता गोविंद गुरु की प्रेरणादायक विरासत पर जोर दिया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top