3 सितंबर के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी कर दी गई हैं. 3 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें वही हैं और यहां कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि मार्च में पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए गए थे.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर आम लोगों को अभी भी राहत की उम्मीद है. हालांकि बीते कई महीनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर ताजा अपडेट सामने आ गया है. 3 सितंबर के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी कर दी गई हैं. 3 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें वही हैं और यहां कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि मार्च में पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए गए थे.
ये भी पढ़ें- GST Collection: अगस्त में 10% उछला GST कलेक्शन, सरकारी खजाने में आए 1.75 लाख करोड़ रुपए
मार्च में घटे थे दाम
केंद्रीय तेल कंपनियों की ओर से मार्च में पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए गए थे. पेट्रोल और डीजल के भाव में 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन उसके बाद से कंपनियों की ओर से कोई राहत नहीं दी गई है.
महानगरों का क्या है हाल?
दिल्ली में पेट्रोल का भाव 94.72 रुपए प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर ही है. इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल और डीजल का भाव देखें तो पेट्रोल का दाम 103.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 89.97 रुपए प्रति लीटर है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. आखिर में चेन्नई में पेट्रोल का भाव 100.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 92.44 रुपए प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ें- अनिल अंबानी की ₹9861 करोड़ की डील में आई दरार! दिवालिया कंपनी के खरीदार की मंशा पर ही उठने लगे सवाल
दूसरे शहर का हाल
शहर पेट्रोल डीजल
बेंगलुरु 102.86 88.94
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.66 87.76
गुरुग्राम 94.98 87.85
चंडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.42 92.27
ये भी पढ़ें- अब 20 मिनट में किसानों को मिलेगा लोन, कैबिनेट मीटिंग में अन्नदाताओं के लिए 7 बड़े फैसले
सुबह अपडेट होते हैं दाम
बता दें कि हर दिन सुबह 6.30 बजे देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव को संशोधित करती हैं. अगर दाम को बदला जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है. वैसे तो पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदली हैं.