गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी ने सालों से नहीं बिके फ्लैट्स को फिर से बेचने के लिए हाउसिंग स्कीम शुरू की है. अलग-अलग स्कीम्स में फ्लैट की कीमत 5.7 लाख रुपये से 69.42 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें- UIDAI Aadhaar PVC Card: न जेब में मुड़ता है न पानी में गलता है; कैसे ऑर्डर करें आधार पीवीसी कार्ड
नई दिल्ली. अगर आप दिल्ली-एनसीआर में घर कम कीमत पर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में GDA (गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी) फिर से अनसॉल्ड फ्लैट्स बिक्री के लिए लेकर आया है. टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें ‘पहले आओ पहले पाओ’ के तहत घर मिल रहे हैं. इससे पहले जीडीए ने विभिन्न आवास स्कीम के तहत 8 अगस्त को इन फ्लैट्स की बिक्री शुरू की थी, जिसमें 127 फ्लैट्स बेचे गए और 29.5 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया. जीडीए ने अपनी प्रॉपर्टीज के रेट्स को स्थिर करने की घोषणा के बाद यह आवास योजनाएं शुरू की थीं. हालांकि, इन आवास योजनाओं में 500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की कुल 1,748 इन्वेंट्री बेचने में परेशानी हुई थी. इन स्कीम्स में फ्लैट की कीमत 5.7 लाख रुपये से 69.42 लाख रुपये तक थीं, जो कुछ साल पहले बिना बिकी रह गई थीं.
ये भी पढ़ें- आज से 43 साल पहले लगा था दुनिया का पहला ATM, बदल गया बैंकिंग का तरीका
“खरीदारों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा”
जीडीए सचिव राजेश सिंह ने कहा, “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर यह हाउसिंग स्कीम इस साल 8 अगस्त को जीडीए द्वारा शुरू की गई थी. अब तक हमें अपनी बिना बिकी इन्वेंट्री को बेचने में अच्छी कामयाबी मिली है. उन्होंने बताया कि इस योजना शुरू होने के बाद से अब तक 29.5 करोड़ रुपये के कुल 127 फ्लैट बेचे जा चुके हैं. महज एक महीने में लोगों की यह रुचि देखते हुए हम भविष्य में भी शिविर आयोजित करना जारी रखेंगे. कैंप में खरीदारों द्वारा फ्लैट की कुल कीमत का 10 प्रतिशत जमा करने के बाद खरीदारों को वहीं कब्जा दे दिया गया है. वहीं, लोन के लिए बैंकिंग स्टॉल भी कैंप में लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Ration Card में परिवार के नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ते हैं, आप भी जान लें
कैसे चेक करें लोकेशन और प्राइस
मधुबन बापूधाम आवासीय योजना में 10 करोड़ रुपये के कुल 42 फ्लैट बेचे गए हैं. संजयपुरी हाउसिंग स्कीम में 3 करोड़ रुपए के 48 फ्लैट तय समय में बेचे गए. वहीं, चंद्रशिला योजना में 14 करोड़ रुपये के 28 फ्लैट और इंद्रप्रस्थ योजना में 2.5 करोड़ रुपये के 9 फ्लैट बिके हैं.
जीडीए ने खरीदारों को गाइड करने के लिए एक वेबसाइट भी बनाई है, यहां वे 8 आवास योजनाओं में से फ्लैट चुन सकते हैं. इसमें प्रॉपर्टी की डिटेल, लोकेशन, कॉस्ट और उपलब्धता देख सकते हैं.