All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Bihar Bullet Train: बिहार के 5 स्टेशनों से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन, भूमि अधिग्रहण को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी

Bihar Bullet Train वाराणसी-पटना हावड़ा बुलेट ट्रेन का रूट चार्ट (Bullet Train Route Chart) तैयार हो गया है। यह ट्रेन 13 स्टेशनों से होकर गुजरेगी। गया में इस ट्रेन का स्टॉपेज किस स्टेशन पर होगा इसकी भी जानकारी मिल गई है। फिलहाल सर्वेकर्मी जामिनों को चिह्नित करने में जुटे हैं। बता दें कि बुलेट ट्रेन अधिकतम स्पीड 350 किमी प्रति घंटा होगी।

ये भी पढ़ें:- रात में चावल खाना क्यों होता है नुकसानदायक? जानें इसके पीछे की वजह

नीरज कुमार, गया। मोक्ष और ज्ञान की भूमि गयाजी को रेल को लेकर एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। गयाजी की भूमि से हाई स्पीड रेल गुजरेगी। जो उतर प्रदेश, बिहार, झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल जाएगी। जिन मार्गो से हाई स्पीड रेल गुजरेगी। उसमें गया में 75 किलोमीटर चिंहित किया गया है।

75 किलोमीटर के भूमि मालिकों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए सोमवार को जिला परिषद सभागार में अपर समाहर्ता परितोष कुमार की अध्यक्षता में सार्वजनिक जन परामर्श पर्यावरण और सामाजिक सामाजिक सुझाव के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

ये भी पढ़ें:- Weight Loss करने के लिए नहीं जाना चाहते जिम, तो घर पर ही करें 5 आसान काम

बैठक में नेशनल हाई स्पीड रेल कॉपरेशन लिमिटेड के अधिकारी भी शामिल हुए। साथ हीं कुछ चिंहित रैयत भी मौजूद हुए। बैठक में प्रोजेक्टर और नक्शा के माध्यम से हाई स्पीड रेल की कार्य योजना बताया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी-पटना-हावड़ा हाई स्पीड रेल बीपीएचएचएस आर कॉरीडोर परियोजना है। अभी इसका डीपीओ नहीं बना है, डीपीआर से पहले भूमि का सर्वे चल रहा है।

गया के मानपुर में हाई स्पीड रेल का मुख्य स्टेशन होगा। इसे लेकर जिन मार्ग से यह ट्रेन गुजरना हैं, वैसे स्थल के भूमि अधिग्रहण करने की जानकारी रैयत को दी गई है, लेकिन पहली बैठक होने के कारण रैयतों की उपस्थिति कम थी।

799 किलोमीटर लंबा होगा परियोजना

बताया गया कि वीपीएचएचएसआर कॉरीडोर की लंबाई करीब 799.293 किलाेमीटर है, जो वाराणसी से हावड़ा जाएगी। इस हाई स्पीड रेल की अधिकतम गति 350 किमी प्रति घंटा, परिचालन गति 320 किमी प्रति घंटा, औसत गति 250 किमी प्रति घंटा रहने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:- चारधाम यात्रा के लिए हर रोज हो रहे हैं 5 हजार रजिस्ट्रेशन, 33 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं श्रद्धालु

प्रस्तावित स्टेशन

बताया गया कि वाराणसी-पटना हावड़ा हाई स्पीड रेल 13 प्रमुख स्टेशनों से गुजरेगी। इसमें उतर प्रदेश के वाराणसी, बिहार में बक्सर, आरा, जहानाबाद, पटना, गया, झारखंड में कोडरमा, धनबाद, पश्चिम बंगाल में आसनसोल, दुर्गापुर,वर्धमान, दानकुनी और मैदान कोलकाता जाएगी। इसका प्रस्तावित डिपो वाराणसी और दानकुनी में रहेगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top