All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

Punjab Weather News: फाजिल्का में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

rain

Punjab Weather News पंजाब के फाजिल्का में जुलाई और अगस्त महीने में सिर्फ सात बार ही बारिश हुई। बहुत दिनों से लोग बारिश होने की कामना कर रहे थे। फाज्लिका में मंगलवार सुबह लगातार आधे घंटे तक बारिश हुई। जिससे लोगों को उमस से राहत मिली। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें:- चारधाम यात्रा के लिए हर रोज हो रहे हैं 5 हजार रजिस्ट्रेशन, 33 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, फाजिल्का। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार फाजिल्का में बीती रात से ही आसमान में बादल छा रहे। मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे बरसात की शुरुआत हुई। आधे घंटे तक लगातार बारिश हुई। बरसात के चलते स्कूली बच्चों में अभिभावकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दो दिन पहले हुई बारिश के बाद बढ़ी उमस से लोगों को काफी राहत मिली और मौसम सुहावना हो गया।

फाजिल्का में इस बार कम हुई बारिश

फाजिल्का जिले में इस बार जुलाई और अगस्त महीने में कुल सात बार ही बारिश हुई, जिनमें से पांच बार बूंदाबांदी हुई, जबकि दो बार ही अच्छी बारिश हुई। जिसके चलते जहां जिले में लगाए गए 10 लाख के करीब नए पौधे प्रभावित हो रहे थे, वही फैसलें भी लगातार पानी मांग रही थी। जिसके चलते बारिश की कामना की जा रही थी।

हालांकि अगस्त के अंतिम सप्ताह मौसम बदला और दो दिन पहले अच्छी बारिश भी हुई, लेकिन उक्त बारिश के बाद उमस काफी बढ़ गई थी। जिस कारण बाजार लगभग सुने नजर आ रहे थे।

ये भी पढ़ें:- Weight Loss करने के लिए नहीं जाना चाहते जिम, तो घर पर ही करें 5 आसान काम

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इसी बीच मौसम विभाग ने 3 सितंबर से 5 सितंबर तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया, जिसके तहत सोमवार देर रात्रि मौसम अचानक बदल गया और सुबह तेज हवाएं चली। जिसके बाद अब बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार आज पूरे दिन बारिश के आसार हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top