All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

डिनर के बाद टहलने निकले शख्स से चार लड़कों ने मांगा हॉटस्पॉट, इनकार किया तो कर दी हत्या

महाराष्ट्र में पुणे (Pune) के हडपसर इलाके में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां मोबाइल हॉटस्पॉट नहीं देने पर चार लड़कों ने 47 साल के शख्स की हत्या कर दी. घटना के बारे में पता चला तो आसपास हड़कंप मच गया. लोगों ने सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की. इसके बाद हडपसर पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- अब 20 मिनट में किसानों को मिलेगा लोन, कैबिनेट मीटिंग में अन्नदाताओं के लिए 7 बड़े फैसले

जानकारी के अनुसार, पुणे के हडपसर में रहने वाले 47 वर्षीय वासुदेव कुलकर्णी एक बैंक में फाइनेंस का काम करते थे. वे रोजाना की तरह 2 सितंबर की रात रात डिनर के बाद टहलने निकले थे. उसी समय मयूर भोसले नाम का युवक तीन नाबालिग लड़कों के साथ वासुदेव के पास आया. मयूर ने वासुदेव कुलकर्णी से उनका मोबाइल हॉटस्पॉट (इंटरनेट) मांगा. इस पर वासुदेव ने मोबाइल हॉटस्पॉट देने से इनकार कर दिया.

इसके बाद वासुदेव के साथ सभी लड़के विवाद करने लगे. आरोपी लड़कों ने दुर्व्यवहार किया और विवाद के बीच मयूर भोसले और तीन अन्य नाबालिगों ने वासुदेव के चेहरे पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद हडपसर इलाके में सनसनी फैल गई.

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: 1 लीटर तेल के लिए देने होंगे कितने पैसे, जानिए आपके शहर का हाल

लोगों ने देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद हडपसर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की. पुलिस इंस्पेक्टर संतोष पांढरे ने कहा कि पुलिस को घटनास्थल पर दो चप्पलें मिलीं. घटनास्थल से पांच सौ मीटर की दूरी पर लगा सीसीटीवी चेक किया. इस दौरान एक स्थान पर हडपसर पुलिस ने आरोपी की पहचान बिना चप्पल वाले व्यक्ति के रूप में की. फिर कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी मयूर के साथ अन्य तीन नाबालिगों को पकड़ लिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top