All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Cheapest Home Loans: कहां मिल रहा है सबसे सस्ता होम लोन? चेक करें इन सरकारी बैंकों की ब्याज दरें

home_loan

Lowest Home Loans Rates in PSU Banks: पब्लिक सेक्टर के कई बैंक सस्ता होम लोन देने के मामले में सबसे आगे हैं. इनमें से कुछ बैंकों की होम लोन की ब्याज दरें 8.35% से शुरू होती हैं.

Cheapest Home Loans in Public Sector Banks : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले महीने यानी अगस्त में हुई अपनी मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में लगातार नौवीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करके होम लोन लेने वालों की मुश्किलें बढ़ा दीं. जाहिर है ऊंची ब्याज दरों से परेशान बहुत सारे कर्जदार सस्ते रेट पर होम लोन की तलाश कर रहे हैं. ऐसे में कुछ सरकारी बैंकों (PSU Banks) की तरफ से ऑफर किए जा रहे आकर्षक होम लोन उन्हें थोड़ी राहत दे सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए कुछ पब्लिक सेक्टर बैंकों के होम लोन इंटरेस्ट रेट की जानकारी यहां दी जा रही है. 

ये भी पढ़ेंSBI Senior Citizen FD: 1, 3 और 5 साल.. कौन देगा तगड़ा मुनाफा?

सबसे सस्ते होम लोन 8.35% से शुरू

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन दे रहे हैं, जो होम लोन लेने वालों के लिए सबसे किफायती ऑप्शन साबित हो सकते हैं. इन दोनों ही बैंकों के 20 साल की अवधि वाले होम लोन की ब्याज दर 8.35% से शुरू हो रही है. इस हिसाब से 75 लाख रुपये के होम लोन पर 20 साल की अवधि की मंथली EMI 64,375 रुपये के आसपास बनती है.

8.40% से शुरू हो रहे हैं इन बैंकों के होम लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), केनरा बैंक (Canara Bank) और इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) के होम लोन की ब्याज दरें 8.40% से शुरू हो रही हैं. इस आधार पर इनके 75 लाख रुपये के होम लोन पर 20 साल की अवधि के लिए मंथली EMI 64,600 रुपये के आसपास आनी चाहिए.

ये भी पढ़ें देश के दूसरे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI ने ग्राहकों को दिया तोहफा! रिवाइज किया FD पर ब्याज

ये बैंक 8.45% पर दे रहे हैं होम लोन 

यूको बैंक (UCO Bank) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के होम लोन की ब्याज दरें 8.45% से शुरू हो रही हैं. इनके 20 साल की अवधि वाले 75 लाख रुपये के होम लोन की मंथली EMI लगभग 64,850 के आसपास बैठेगी.

स्टेट बैंक का होम लोन 8.50% से शुरू

देश के सबसे बड़े कॉमर्शियल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के होम लोन की शुरुआती ब्याज दर 8.50% है. SBI से इस रेट पर 75 लाख रुपये का होम लोन लेने वालों को 20 साल की अवधि के लिए लगभग 65,087 रुपये मंथली EMI देनी पड़ सकती है. 

ये भी पढ़ें बैंक ऑफ इंडिया ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा! रिवाइज किया FD पर ब्याज

इन बातों का भी रखें ध्यान 

अगर आप नया होम लोन लेने जा रहे हैं या अपने मौजूूदा लोन का बैलेंस ट्रांसफर कराना चाहते हैं, तो तमाम बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करके सही फैसला ले सकते हैं. यह भी ध्यान रखें कि बैंकों की ब्याज दरें सभी ग्राहकों के लिए एक बराबर नहीं होती हैं. सिबिल स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री और प्रॉपर्टी के डिटेल के आधार पर अलग-अलग ग्राहकों के लिए होम की दरों में थोड़ा-बहुत अंतर हो सकता है. इसलिए लोन के लिए अप्लाई करने से पहले बैंकों की वेबसाइट पर जाकर या उनके ब्रांच में जाकर लेटेस्ट रेट के बारे में पता कर लेना चाहिए.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top