All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Kross IPO के लिए प्राइस बैंड सेट, ₹500 करोड़ जुटाने के लिए 9 सितंबर को खुलेगा इश्यू

IPO

Kross IPO Details: व्हीकल्स के लिए कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी क्रॉस लिमिटेड का 500 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 9 सितंबर को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड सेट हो गया है। निवेशक 228-240 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में बोली लगा सकेंगे। IPO में 11 सितंबर तक निवेश किया जा सकेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह 6 सितंबर को ओपन होगा। IPO क्लोज होने के बाद शेयर 16 सितंबर को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं।

Kross IPO में 250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 250 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा। कंपनी के प्रमोटर सुधीर राय और अनीता राय हैं। ओएफएस में सुधीर राय 168 करोड़ रुपये और अनीता राय 82 करोड़ रुपये के शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।

ये भी पढ़ें:-  Stocks in News : आज AU SFB, Cipla, GIC, NHPC सहित इन शेयरों में दिखेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

क्रॉस के प्रोडक्ट में क्या-क्या शामिल

क्रॉस लिमिटेड को पहले Kross Manufacturers (India) Private Limited के नाम से जाना जाता था। यह ट्रेलर एक्सल, सस्पेंशन के साथ-साथ मीडियम एंड हैवी ड्यूटी कमर्शियल व्हीकल्स (M&HCV) के लिए हाई परफॉरमेंस फोर्ज्ड और प्रिसीशन मशीन्ड सेफ्टी क्रिटिकल पार्ट्स और एग्रीकल्चरल इक्विपमेंट बनाती और सप्लाई करती है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में एक्सल शाफ्ट, कंपैनियन फ्लैंज, एंटी-रोल बार और स्टेबलाइजर बार असेंबली, सस्पेंशन लिंकेज, डिफरेंशियल स्पाइडर, बेवल गियर, प्लैनेट कैरियर, इंटर-एक्सल किट, रियर-एंड स्पिंडल, पोल व्हील, और हाइड्रोलिक लिफ्ट अरेंजमेंट, पावर टेक-ऑफ शाफ्ट, फ्रंट एक्सल स्पिंडल के लिए कई तरह के ट्रैक्टर कंपोनेंट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:- Premier Energies : इस शेयर ने पहले ही दिन डबल की निवेशकों की दौलत, लिस्टिंग पर 120% रिटर्न, इतना मुनाफा कमाकर क्या करें

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

IPO में नए शेयरों को जारी करके हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल मशीन और इक्विपमेंट खरीदने के लिए पूंजीगत खर्च जरूरतों को पूरा करने, उधारी को पूरी तरह से या आंशिक तौर पर चुकता करने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को फंड करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी पर जून 2024 तक 128.63 करोड़ का लोन (व्हीकल लोन्स को छोड़कर) था।

ये भी पढ़ें:- 5 सितबंर को खुल जाएगा यह IPO, कीमत 100 रुपये, ग्रे मार्केट में अच्छी शुरुआत

कंपनी की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2023-24 में Kross Limited का रेवेन्यू 27% बढ़कर 621.46 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 489.36 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 45% की वृद्धि के साथ 44.88 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 30.93 करोड़ रुपये था। EBITDA 40.4 प्रतिशत बढ़कर 80.8 करोड़ रुपये हो गया और EBITDA मार्जिन 120 bps की वृद्धि के साथ 13 प्रतिशत हो गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top