All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News : आज AU SFB, Cipla, GIC, NHPC सहित इन शेयरों में दिखेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

stock

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 4 सितंबर 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में AU SFB, Cipla, GE Power India, GIC, NHPC, Torrent Power, IEX, Bajaj Auto, GSK Pharma, Atlanta, MOIL, Godfrey Phillips, Sonata Software, Mankind Pharma, Hitachi Energy, LIC, SpiceJet, Adani Enterprises, UPL, Zydus Life जैसे शेयर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें:-  5 सितबंर को खुल जाएगा यह IPO, कीमत 100 रुपये, ग्रे मार्केट में अच्छी शुरुआत

AU SFB 

निजी इक्विटी कंपनी वेस्टब्रिज कैपिटल ने खुले बाजार के लेनदेन के जरिये एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में 1.5 फीसदी हिस्सेदारी 736 करोड़ रुपये में बेच दी. बीएसई पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के मुताबिक, वेस्टब्रिज कैपिटल ने अपनी सहयोगी वेस्टब्रिज एआईएफ वन के जरिये एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में 1.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर 1,08,95,517 शेयर बेचे. शेयरों को 676.06 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचा गया, जिससे सौदे का मूल्य 736.60 करोड़ रुपये हो गया. य

Cipla

दवा कंपनी सिप्ला ने जानकारी दी कि कंपनी के वाइस चेयरमैन एम के हामिद ने उम्र और स्वास्थ्य के कारण पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 29 अक्टूबर से प्रभावी है. कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने एक नवंबर, 2024 से गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कामिल हामिद की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है. 

ये भी पढ़ें:-  Premier Energies : इस शेयर ने पहले ही दिन डबल की निवेशकों की दौलत, लिस्टिंग पर 120% रिटर्न, इतना मुनाफा कमाकर क्या करें

GE Power India

जीई पावर इंडिया ने नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (एनईसीएल) के साथ समझौता होने की घोषणा की. जीई पावर इंडिया ने बीएसई को दी सूचना में बताया कि पूर्ण व अंतिम निपटान के तहत एनईसीएल 31,45,26,287 रुपये की राशि का भुगतान करने पर सहमत हो गई है. इस समझौते के तहत किस्तें तिमाही आधार पर दी जाएंगी, अंतिम किस्त 2026 में मिलेगी. 

GIC

भारत सरकार 4-5 सितंबर को ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के माध्यम से जीआईसी आरई में 6.78 फीसदी हिस्सेदारी (3.39 फीसदी के ग्रीनशू विकल्प सहित) बेचेगी. ओएफएस नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए 4 सितंबर को खुलेगा, जबकि रिटेल निवेशक और कर्मचारी 5 सितंबर को इसमें भाग ले सकते हैं. फ्लोर प्राइस 395 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. 

ये भी पढ़ें:-  Gala Precision Engineering IPO Subscription: पहले दिन ही तगड़ा रिस्पॉन्स, 5.82 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

NHPC

कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता अन्य रिन्‍यूएबल एनर्जी सोर्सेज (जैसे सोलर/विंड/हाइब्रिड) के साथ-साथ एनर्जी स्‍टोरेज सिस्‍टम (पंप स्‍टोरेज सिस्‍टम) की स्थापना के लिए किया गया है, जिसकी कुल क्षमता 7350 मेगावाट होगी. 

Torrent Power

कंपनी ने 5,700MW के बजाय 5,600MW की कुल क्षमता वाली पंप स्टोरेज परियोजनाओं को लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार के जल संसाधन विभाग के साथ एक नया MoU किया है.

Indian Energy Exchange

अगस्त 2024 में इलेक्ट्रिसिटी एक्सचेंज ने 12,040 एमयू की कुल मात्रा (सर्टिफिकेट सहित) दर्ज की, जो कि एक साल पहले की अवधि से 35.8 फीसदी अधिक है.। इलेक्ट्रिसिटी वॉल्‍यूम सालाना आधार पर 17.1 फीसदी बढ़कर 9,914 एमयू हो गई, जबकि रिन्‍यूएबल एनर्जी सर्टिफिकेट (आरईसी) 737.4 फीसदी बढ़कर 2,116 एमयू हो गया.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top