All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Today Weather Update: गुजरात में फिर से ‘जल-प्रलय’, मध्य भारत का भी बुरा हाल, IMD का Red अलर्ट, दिल्ली-यूपी-बिहार में भी बारिश

rain

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भारी बारिश हुई, जिसे आज भी जारी रहने की संभावना है. आसमान धूप-छांव की खेल चलता रहेगा. वहीं, गुजरात, विदर्भ, तेलंगाना और कोस्टल आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी यानी कि मूसलाधार बारिश की संभावना है. सरकार पहले से ही बाढ़ वाले इलाकों से लोगों को निकालना शुरू कर दिया है. वहीं, IMD ने जैसलमेर में लो-प्रेशर की वजह राजस्थान और आसपास के राज्यों में भारी बारिश की संभावना की जताई है.

ये भी पढ़ें- दो मोर्चों पर जंग की तैयारी: घर में ही बनेंगे सुखोई-30MKI के इंजन, HAL को मिला 26 हजार करोड़ का ऑर्डर

Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार के लिए दिल्ली एनसीआर सहित देश के मौसम का अलर्ट जारी किया है. IMD ने गुजरात, विदर्भ, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश के लिए बारिश का रेज अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि आज राजस्थान, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, प्रायद्वीपीय भारत के कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और नॉर्थ ईस्ट इंडिया में भारी बारिश की संभावना है. IMD ने इन राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, द्वीपीय राज्य अंडमान निकोबार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को गुजरात, तटीय कर्नाटक, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भारी बारिश हुई. भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बादल फटने की की घटना को संभावना को देखते हुए, राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग पांच और 707 सहित कुल 78 सड़क बंद कर दी गईं. महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के 8 राज्यों में भारी बारिश हो रही है. तेलंगाना, राजस्थान, गुजरात और दिल्ली में रूक-रूककर बारिश होती रही.

ये भी पढ़ें- पटना-दिल्ली के बीच चलेगी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, सिर्फ इतने में पूरा होगा सफर

Weather Update: इन राज्यों में होगी भारी बारिश.

राजस्थान में मानसून का ट्रफ
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून का ट्रफ अभी जैसलमेर, उदयपुर और पश्चिमी विदर्भ में है. जो इन जगहों से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर गुर रही है. इसके वजह से इन इलाकों में लो-प्रेशर बना हुआ है. इसके वजह से विदर्भ, आंतरिक कर्नाटक, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, गुजरात और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. IMD ने इन इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास योजना: बड़े शहरों के गरीब ‘बदनसीब’, पक्की छत का ख्वाब अधूरा, ये है अड़चन

नॉर्थ ईस्ट भारत में भी मूसलाधार बारिश
आईएमडी ने मंगलवार को गुजरात में भारी का अलर्ट जारी किया है. आएमडी ने दक्षिणी गुजरात में भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, मंगलवार को भारी बारिश की बात करें तो गुजरात क्षेत्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश, और कोस्टल कर्नाटक में होने की संभावना है. राजस्थान, पंजाब-हरियाणा, उत्तराखंड, सेंट्रल इंडिया के विदर्भ, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना और नॉर्थ ईस्ट भारत के सातों राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार-झारखंड का हाल
वहीं, अगले 24 घंटे को दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है. विदर्भ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, रायलसीमा, केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top