All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

कमला हैरिस को क्यों हराना चाहते हैं पुतिन? अमेरिका ने लगाए कड़े आरोप, रूस ने कही अजीब बात

US Elections 2024: अमेरिका में चंद हफ्तों में जब राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं, तब ऐसा क्या हो रहा है कि जो बाइडन एडमिनिस्ट्रेशन को यह बयान जारी करना पड़ रहा है कि रूस प्रेजिडेंशियल इलेक्शन में….

US Elections 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर में होने जा रहे चुनाव केवल उसके ‘घर के भीतर’ का मामला नहीं रह गए हैं. इन चुनावों में रूस की कथित तौर पर एंट्री यह साबित करती है कि दुनिया के सबसे पावरफुल देशों में से एक अमेरिका की सबसे ताकतवर कुर्सी पर जो बैठेगा, उससे ग्लोबल राजनीतिक और पावर पॉलिटिक्स के समीकरण भी तय होंगे. जो बाइडन एडमिनिस्ट्रेशन ने व्लादिमीर पुतिन पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में हस्तक्षेप करने और इसे ‘प्रभावित’ करने का आरोप लगाया है. आखिर क्या वजह है कि डेमोक्रेटिक कैंडिडेट और अमेरिका में प्रेजिडेंट पद की मजबूत दावेदार, युवा अमेरिकियों की खास पसंद बनकर उभरीं कमला हैरिस को रूस हराना चाहते है.

ये भी पढ़ें- यूं ही नहीं कहते तानाशाह! बाढ़ की तबाही देख भड़के किम जोंग उन, 30 अधिकारियों को एक साथ फांसी पर लटकाया

दरअसल, अमेरिका के खुफिया अधिकारी के हवाले से इंटरनेशनल मीडिया में यह पहले ही छप चुका है कि रूस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प को ही अपना पसंदीदा उम्मीदवार मानता है. राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से कड़े शब्दों में आरोप लगाए जा चुके हैं कि गलत सूचना को बढ़ावा देने के साथ ही रूस दुष्प्रचार के लिए कुछ मजबूत और प्रभावशाली अमेरिकियों को अपने कांड में शामिल करने का प्रयास कर रहा है.

अमेरिकी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई में सरकारी मीडिया संगठन ‘आरटी’ के अधिकारी के खिलाफ प्रतिबंध लगाना भी शामिल है जिसे न्याय विभाग ने विदेशी एजेंट के रूप में रजिस्टर करवाने के लिए मजबूर किया गया था और साथ ही उन पर वीजा प्रतिबंध भी लगाए गए थे.

ये भी पढ़ें- चीन में भीषण हादसा, स्कूल के गेट पर खड़ी छात्रों की भीड़ में घुसी बस; 11 की मौत

राष्ट्रीय खुफिया निदेशक कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, रूस अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए हो रहे चुनावों पर असर डालने की लगातार कोशिश कर रहा है. अधिकारियों ने बताया कि क्रेमलिन से जुड़े समूह डिजिटल प्रचार-प्रसार के काम को आउटसोर्स करने के लिए रूस के भीतर मार्केटिंग और संचार फर्मों को नियुक्त कर रहे हैं. खुफिया एजेंसियां पहले भी रूस पर चुनाव में हस्तक्षेप करने के लिए गलत सूचनाएं फैलाने का आरोप लगा चुकी हैं.

रूस ने जारी की प्रतिक्रिया और कही ये अजीब बात…
रूसी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने अमेरिका के इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि ये बेतुकी बात है. अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका के चुनावों में और खास तौर से ट्रंप को पद के लिए जीत दिलाने में उनकी कोई रुचि नहीं है. रूस की एक सांसद ने कहा कि रूस पर लगाए जा रहे आरोप बेतुके हैं. रूसी विदेश नीति विशेषज्ञ के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रम्प पहले ही वाइट हाउस में रह चुके हैं और उनके साथ का अनुभव रूस कर चुका है. और यह उनके जीवन के सबसे बुरे चार साल थे. आरटी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि जो बातें की जा रही हैं, वे हास्यास्पद हैं.

ये भी पढ़ें- Israel Hamas War: कोई भी मुझे उपदेश न दे… गाजा पर बमबारी के बीच इजरायली पीएम नेतन्याहू ने क्यों कहा ऐसा?

10 सितंबर की प्रेजिडेंशल डिबेट होगी महत्वपूर्ण…
अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है. राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस का रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप से मुकाबला होगा. 10 सितंबर को कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण प्रेजिडेंशल डिबेट होनी है. (इंटरनेशनल मीडिया और पीटीआई से इनपुट के साथ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top