All for Joomla All for Webmasters
समाचार

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा मामले में अमित शाह से आज मिलेगा VHP प्रतिनिधिमंडल, गृहमंत्री आवास पर मुलाकात

Amit Shah बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा मामले को लेकर गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद का प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेगा। ये मुलाकात गृहमंत्री के दिल्ली आवास पर ही होगी। बता दें बांग्लादेश में 5 अगस्त को शेख हसीना सरकार के बेदखल होने के बाद हिंदुओं के साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े धर्म के लोगों पर हिंसा हुई।

ये भी पढ़ें : अनिल अंबानी की ₹9861 करोड़ की डील में आई दरार! दिवालिया कंपनी के खरीदार की मंशा पर ही उठने लगे सवाल

  1. विहिप की यह मुलाकात गृह मंत्री के आवास कृष्ण में मार्ग पर होगी।
  2. बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के बेदखल के बाद हिंदुओं पर हुई थी हिंसा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बांग्लादेश हिंदुओं पर हिंसा मामले (bangladesh violence) को लेकर आज गृह मंत्री से विहिप का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा। यह मुलाकात गृह मंत्री के आवास कृष्ण में मार्ग पर होगी। विहिप के प्रतिनिधिमंडल द्वारा गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपकर मामले में भारत सरकार की ओर से पड़ोसी देश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी।

ये भी पढ़ें : अब 20 मिनट में किसानों को मिलेगा लोन, कैबिनेट मीटिंग में अन्नदाताओं के लिए 7 बड़े फैसले

विहिप दिल्ली के महामंत्री सुरेन्द्र गुप्ता भी रहेंगे मौजूद 

प्रतिनिधिमंडल में महामंडलेश्वर बालकानंद, महंत नवल किशोर व बौद्ध संत राहुल भंते शामिल रहेंगे, विहिप दिल्ली के महामंत्री सुरेन्द्र गुप्ता भी शामिल रहेंगे। बांग्लादेश में 5 अगस्त को शेख हसीना सरकार के बेदखल होने के बाद से जारी हिंसा में हिंदुओं के साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े धर्म के लोगों के लक्षित हिंसा का सामना करना पड़ रहा है।

अकेले हिंदुओं पर ही 200 से अधिक हिंसा के मामले दर्ज

बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में जारी एक मानवाधिकार समिति की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश में अकेले हिंदुओं पर ही 200 से अधिक हिंसा के मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें सामूहिक दुष्कर्म, हिंदू गांव का बहिष्कार, धमकाने, दुकान लूटने, घरों मंदिरों को जलाने, हत्या और भीड़ द्वारा दबाव डालकर नौकरी से त्यागपत्र देने जैसे मामले प्रमुख है।

ये भी पढ़ें : Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के मोर्चे पर मिल गई राहत! संशोधित हो गए दाम

केरल के कन्नूर में संघ के तीन दिवसीय समन्वय बैठक में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था। सम वैचारिक संगठनों पर इस पर विस्तार से चर्चा हुई थी तथा केंद्र सरकार से आवश्यक कदम उठा जाने की मांग की गई थी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top