All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर अमेरिका ने जताई चिंता, बाइडन ने PM मोदी से बातचीत के दौरान क्या कहा?

Bangladesh Violence बांग्लादेश के बदलते राजनीतिक हालात और वहां मौजूद अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर पीएम और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच बातचीत हुई थी। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बातचीत के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश के हालिया घटनाक्रम पर चर्चा की।

ये भी पढ़ें–  खुशखबरी! बहन, बेटी और बहू सबको मिलेंगे 1500 रुपये महीना, बढ़ गई इस योजना की आखिरी तारीख, जानिए शर्तें

  1. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर बाइडन ने जताई चिंता।
  2. बांग्लादेश में लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हो रहे हमले पर मोदी-बाइडन चिंतित।

पीटीआई, वॉशिंगटन। बांग्लादेश में राजनीतिक अनिश्चितता को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया चिंतित है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के नेता मोहम्मद यूनुस सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों पर पूरी दुनिया की नजर है। इसी बीच बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से भी बात की है। पिछले हफ्ते दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर बांग्लादेश के हालात पर बातचीत की थी।

ये भी पढ़ें–  सहारा की स्कीम में फंसा पैसा जल्द मिलेगा, 15% सालाना ब्याज के साथ, SC ने समूह से कहा- संपत्ति बेचकर चुकाओ रकम

बांग्लादेश के हालात पर दोनों नेताओं ने जताई चिंता

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बातचीत के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश के हालिया घटनाक्रम पर चर्चा की। बांग्लादेश में लोगों की सुरक्षा और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हो रहे हमलों पर दोनों नेताओं ने चिंता जाहिर की है।  

26 अगस्त को हुई बातचीत के दौरान दोनों पीएम मोदी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया।  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top