All for Joomla All for Webmasters
समाचार

माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी! प्रयागराज से कटरा के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन, यहां देख लीजिए शेड्यूल

Mata Vaishno Devi Katra: नवरात्रि के त्योहार के पहले माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. प्रयागराज से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने नई डायरेक्ट सर्विस की शुरुआत की है.

Mata Vaishno Devi Katra: नवरात्रि के त्योहार के पहले माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. प्रयागराज से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने नई डायरेक्ट सर्विस की शुरुआत की है. प्रयागराज के सूबेदारगंज स्टेशन से माता वैष्णो देवी धाम के लिए सीधी ट्रेन सेवा का उद्घाटन गुरुवार को फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया. 

ये भी पढ़ें : Weather Update Today: मानसून रंग दिखाने लगा है, तेलंगाना से लेकर गुजरात तक बारिश का कहर, दिल्ली का भी हाल बुरा, जानें बिहार-UP का हाल

वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर

इस अवसर पर सांसद प्रवीण पटेल ने कहा, “आज पूरे प्रयागवासियों के लिए बहुत शुभ दिन है. माता वैष्णो देवी धाम के लिए सीधी ट्रेन की काफी लंबे समय से की जा रही मांग आज पूरी हुई. पूर्व में यहां के लोगों को पहले दिल्ली जाना पड़ता था और वहां काफी परेशानी उठानी पड़ती थी.”

ये भी पढ़ें : Delhi Metro : अब कुंडली-नाथूपुर तक जाएगी मेट्रो, 26.5 किलोमीटर लंबे रूट पर होंगे 19 स्‍टेशन

कटरा के लिए डायरेक्ट ट्रेन

उन्होंने कहा कि प्रयागराज से वैष्णो देवी धाम कटरा के लिए सीधी ट्रेन प्रारंभ होने से आसपास के जनपद के लोगों को भी लाभ होगा और यहां से लोग सीधे कटरा जाकर माता वैष्णो देवी का दर्शन कर सकेंगे. 

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा मामले में अमित शाह से आज मिलेगा VHP प्रतिनिधिमंडल, गृहमंत्री आवास पर मुलाकात

इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि कटरा जम्मू मेल प्रतिदिन सूबेदारगंज स्टेशन से सुबह 10:35 बजे प्रस्थान करेगी और फतेहपुर, गोविंदपुरी, टूंडला, अलीगढ़, चिपियाना बुजुर्ग, दिल्ली, सब्जी मंडी, नरेला, सोनीपत, गनौर, समालखा, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट होते हुए अगले दिन सुबह 9:15 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. 

इसी प्रकार, वापसी में यह ट्रेन प्रतिदिन दोपहर 3:20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12:35 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top