All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

सपना चौधरी का लगा जैकपॉट, एक्ट्रेस की बायोपिक लेकर आ रहे हैं महेश भट्ट, टीजर में दिखी संघर्ष की कहानी

महेश भट्ट इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक हैं. अब जल्द ही वह सपना चौधरी की बायोपिक लेकर आ रहे हैं. सपना चौधरी की बायोपिक ‘मैडम सपना’ का टीजर रिलीज हो गया है. सपना को करियर के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए किन परेशानियों का सामना करना पड़ा वो उनकी बायोपिक में दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें:- IC 814 The Kandahar Hijack Controversy: कंधार हाईजैक करने वाले मुस्लिम तो हिंदू नाम वेब सीरीज में क्यों दिखाए गए?

नई दिल्ली. हरियाणा की जानी मानी डांसर सपना चौधरी के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है. महेश भट्ट जल्द ही सपना चौधरी की बायोपिक लेकर आ रहे हैं. ‘मैडम सपना’ नाम की इस बायोपिक का टीजर (Madam Sapna Teaser) रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में सपना की जिंदगी का हर पहलू दिखाया जाएगा.

सपना चौधरी की जिदंगी पर बन रही इस फिल्म में उनकी पूरी जर्नी को दिखाया गया है. सपना चौधरी की जो चकाचौंध लाइफ लोगों को नजर आती है. उसके पीछे का संघर्ष उनकी इस कहानी में दिखाया गया है. उनका डांस देखकर हर कोई थिरकने पर मजबूर होता है. लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत कुछ सहा है. यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ा वो सब इस फिल्म में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें:- Trailer: 3 दिन बाद OTT पर होगा धमाकेदार ‘विस्फोट’, रितेश देशमुख-फरदीन खान की सीरीज उड़ा देगी दिमाग का फ्यूज

सपना की संघर्ष की कहानी है ‘मैडम सपना’
महेश भट्ट द्वारा लाई गई और विनय भारद्वाज व रवीना ठाकुर द्वारा निर्मित, “मैडम सपना” हरियाणा की कठोर और चुनौती भरी जमीन से कान्स के ग्लैमरस रेड कार्पेट तक के सफर को तय करने वाली ऑर्केस्ट्रा डांसर सपना चौधरी के खूबसूरत सफर को दिखाया जा रहा है. “मैडम सपना” नामक इस फिल्म का निर्माण शाइनिंग सन स्टूडियोज के बैनर तले किया जाएगा. यह वही स्टूडियो है जिसने सोनी लिव पर महेश भट्ट के शो “पहचान” और खेल-ड्रामा फिल्म “हुकुस-बुकुस” (जिसमें दार्शिल सफारी और अरुण गोविल ने अभिनय किया है) जैसी फिल्में दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- न सिद्धांत चतुवेर्दी, न विजय देवरकोंडा और न टाइगर श्रॉफ, इस एक्टर के साथ आइलैंड पर अकेले रह सकती हैं अनन्या पांडे

“मैडम सपना” हरियाणा की सड़कों से लेकर कांस के चमकते रेड कार्पेट तक का सपना चौधरी का प्रेरणादायक सफर पेश करेने वाली है. यह फिल्म उनकी जिंदगी के संघर्षों, उनके सपनों और उनके अडिग साहस की दिलचस्प कहानी को भी दिखाएगी. यह एक ऐसी महिला की कहानी है जिसने हर चुनौती का सामना करते हुए अपनी पहचान बनाई, वही सब टीजर में भी बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है.

बता दें कि महेश भट्ट ने अपनी इस फिल्म के बारे में कहा, ‘सपना चौधरी की कहानी सिर्फ एक महिला की निजी जीत नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज की बदलती सोच और मानसिकता का प्रतीक भी है. यह फिल्म हर उस महिला को समर्पित है जो अपनी अलग पहचान बनाने की हिम्मत रखती है.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top