Bike Accident in Roorkee रुड़की में एक भयानक बाइक दुर्घटना में दो की दर्दनाक मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। नारसन क्षेत्र में हुई इस घटना में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हुई जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया है जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- अब 20 मिनट में किसानों को मिलेगा लोन, कैबिनेट मीटिंग में अन्नदाताओं के लिए 7 बड़े फैसले
जागरण संवाददाता, रुड़की। Bike Accident in Roorkee: दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। वहीं दोनों बाइकों पर सवार पांच लोग गंभीर घायल हो गए।
नारसन कस्बे में शांतिकुंज के पास देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। दो बाइकों आमने सामने की टक्कर में पांच लोग गंभीर घायल हो गए। जिसमें से अस्पताल ले जाते समय दो युवकों की मौत हो गई।
दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर
जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात नारसन कस्बे में हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। बाइक की जोरदार टक्कर की आवाज सुन कर आसपास के लोग घटना स्थल की ओर पहुंचे।
ये भी पढ़ें:- सहारा की स्कीम में फंसा पैसा जल्द मिलेगा, 15% सालाना ब्याज के साथ, SC ने समूह से कहा- संपत्ति बेचकर चुकाओ रकम
घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने घायल अजय निवासी नारसन खुर्द,अजय निवासी तिलकनी सहारनपुर यूपी,सागर ,जयकुल व अक्षय निवासी तेजालेड़ा थाना छप्पर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को नारसन समुदाय स्वास्थ केंद्र भिजवाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रुड़की सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि उपचार के लिए ले जाते समय दो युवकों की मृत्यु हो गई।
ये भी पढ़ें:- खुशखबरी! बहन, बेटी और बहू सबको मिलेंगे 1500 रुपये महीना, बढ़ गई इस योजना की आखिरी तारीख, जानिए शर्तें
मंगलौर कोतवाली में तैनात एसएसआई धर्मेन्द्र राठी ने बताया की बुधवार नारसन कस्बे में सड़क दुर्घटना में अजय पुत्र अजब सिंह उम्र 24 वर्ष ग्राम नारसन खुर्द कोतवाली मंगलौर और अक्षय पुत्र विजयपाल उम्र 30 वर्ष ग्राम तेजलेड़ा थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश की मृत्यु हो गई। दोनों के शव का पंचनामा भर मोर्चरी भिजवा दिया है। वहीं दोनों बाइकों को सुरक्षा की दृष्टि से चौकी नारसन लाया गया है।