All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SSY New Rule: अगले महीने सुकन्या समृद्धि योजना में होगा बड़ा बदलाव, नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगा अकाउंट

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। SSY Scheme Rule Change: अगर आप अपनी बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिए निवेश का योजना बना रहे हैं तो आपको एक बार आपको सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojna) की ओर ध्यान देना चाहिए। यह योजना बेटी के फ्यूचर के लिए काफी पॉपुलर है।

ये भी पढ़ें : अनिल अंबानी की ₹9861 करोड़ की डील में आई दरार! दिवालिया कंपनी के खरीदार की मंशा पर ही उठने लगे सवाल

इस स्कीम में मैच्योरिटी के बाद आपकी बेटी को लाखों रुपये तक मिल सकते हैं। यह राशि बेटी की पढ़ाई या फिर उसकी शादी में काफी मदद करेगी। सुकन्या समृद्धि योजना के नियमों में अक्टूबर से बदलाव होगा। अगर आपके पास भी सुकन्या अकाउंट है तो आपको यह लेख ध्यान से पढ़ना चाहिए।

1 अक्टूबर से होगा बड़ा बदलाव

नए नियमों (SSY New Rule) के अनुसार सुकन्या अकाउंट को केवल पेरेंट्स या फिर कानूनी अभिभावक (Legal Guardian) ही ऑपरेट कर सकते हैं। अगर आपकी बेटी का सुकन्या अकाउंट ऐसे व्यक्ति ने ओपन करवाया है जो कानूनी अभिभावक नहीं है तो आपको जल्द से जल्द इसे अकाउंट को ट्रांसफर कर लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें : अब 20 मिनट में किसानों को मिलेगा लोन, कैबिनेट मीटिंग में अन्नदाताओं के लिए 7 बड़े फैसले

अगर आप अकाउंट को ट्रांसफर नहीं करवाते हैं तो अकाउंट क्लोज हो सकता है। बता दें कि योजना के नए नियम 1 अक्टूबर 2024 यानी अगले महीने से लागू होंगे।

सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में

साल 2015 में नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना लॉन्च की थी। यह योजना स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) में शामिल है। इस स्कीम में बेटियों के भविष्य के लिए माता-पिता या अभिभावक निवेश करते हैं। निवेश राशि पर सरकार द्वारा उच्च ब्याज मिलता है।

ये भी पढ़ें : Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के मोर्चे पर मिल गई राहत! संशोधित हो गए दाम

जब बेटी की आयु 21 साल हो जाती है तब यह स्कीम मैच्योर होती है। इसका मतलब है कि यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान (Long Term Investment Plan) है। इस स्कीम के जरिये आपकी बेटी लखपति भी बन सकती है।

सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे (Benefit of Sukanya Samriddhi Yojna)

  • इस स्कीम में सालाना कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं।
  • सुकन्या समृद्धि योजना में आयकर (Income Tax) की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्‍स बेनिफिट (Tax Benefit)मिलता है।
  • इस योजना में जरूरत पड़ने पर मैच्योरिटी से पहले भी निकासी की सुविधा मिलती है।
  • आप चाहें तो अपनी हर बेटी के लिए सुकन्या अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।

अगर आप सुकन्या योजना में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको एक योजना से जुड़े सभी नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top