All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News : आज RIL, GIC, Minda Corp, Suzlon Energy सहित इन शेयरों में दिखेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

stock

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 5 सितंबर 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में RIL, GIC, PNB Housing Finance, Airtel, Minda Corp, Suzlon Energy, Raymond, Linde India, Century Textiles, TARC, Kalpataru Projects International, Exide Industries, Vedanta, Century Textiles and Industries, Ritco Logistics, Sona BLW Precision Forgings जैसे शेयर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें:- Premier Energies : इस शेयर ने पहले ही दिन डबल की निवेशकों की दौलत, लिस्टिंग पर 120% रिटर्न, इतना मुनाफा कमाकर क्या करें

RIL

सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को एसीसी बैटरी भंडारण के लिए 3620 करोड़ रुपये की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत 10 गीगावाट घंटा की बैटरी मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट लगाने की मंजूरी दे दी है. हैवी इंडस्‍ट्री मिनिस्‍ट्री को एसीसी मैन्‍युफैक्‍चरिंग की पीएलआई योजना के लिए जारी वैश्विक निविदा के तहत सात बोलियां मिली थीं. इसमें 10 गीगावाट घंटे की एसीसी बैटरी भंडारण इकाई के लिए 3620 करोड़ रुपये का अधिकतम बजट रखा गया था. 

GIC

सार्वजनिक क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (जीआईसी) में 5.95 करोड़ शेयर यानी 3.39 फीसदी हिस्सेदारी बेचने को लेकर बिक्री पेशकश के तहत संस्थागत निवेशकों ने लगभग 2300 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं. जीआईसी की बिक्री पेशकश चालू वित्त वर्ष में सरकार का पहला विनिवेश है. इसकी शुरुआत हल्की रही और पूर्ण अभिदान बाजार बंद होने से कछ ही समय पहले मिला. बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, नॉन-रिटेल निवेशकों से 5.81 करोड़ शेयर के लिए बोलियां आईं. यह उनके लिए आरक्षित 5.35 करोड़ शेयर का 108.49 फीसदी है. रिटेल निवेशक बिक्री पेशकश के तहत आज गुरूवार को बोली लगा सकेंगे. 

ये भी पढ़ें:- Kross IPO के लिए प्राइस बैंड सेट, ₹500 करोड़ जुटाने के लिए 9 सितंबर को खुलेगा इश्यू

PNB Housing Finance

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी PNB Housing Finance का बोर्ड अगले छह महीनों में निजी प्लेसमेंट के आधार पर 2500 करोड़ रुपये तक के नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी करने पर विचार करने के लिए 9 सितंबर को बैठक करेगा.

Airtel

दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने कहा कि उसने राजस्थान के सभी 50 जिलों में अतिरिक्त स्पेक्ट्रम की तैनाती की है, जिससे राज्य में ग्राहकों को बेहतर 4जी एवं 5जी नेटवर्क क्षमता मिल पाएगी. एयरटेल ने कहा कि इस अतिरिक्त स्पेक्ट्रम तैनाती से राजमार्गों और रेल मार्गों पर एयरटेल का दायरा भी बढ़ेगा और कनेक्टिविटी की मांग तेजी से बढ़ने के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी मौजूदगी बढ़ेगी. कंपनी ने बयान में कहा कि उसने जुलाई, 2024 में हासिल किए गए अतिरिक्त स्पेक्ट्रम की तैनाती पूरी कर ली है.

ये भी पढ़ें:- 5 सितबंर को खुल जाएगा यह IPO, कीमत 100 रुपये, ग्रे मार्केट में अच्छी शुरुआत

Minda Corp

मोटर वाहन कलपुर्जा विनिर्माता मिंडा कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार के लिए विद्युत वितरण प्रणाली समाधान की पेशकश के वास्ते चीन की सैन्को कनेक्टिंग टेक्नोलॉजी के साथ प्रौद्योगिकी लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. सैन्को कनेक्टिंग टेक्नोलॉजी ईवी संपर्क प्रणालियों में अग्रणी है. कंपनी ने बयान में कहा कि समझौते के तहत मिंडा कॉर्प और सैन्को स्थानीय स्तर पर ईवी संपर्क प्रणाली, सॉकेट तथा सहायक उपकरण के साथ चार्जिंग गन असेंबली, बस बार, सेल संपर्क सिस्टम, बिजली वितरण इकाइयां (पीडीयू) और बैटरी वितरण इकाइयां (बीडीयू) विकसित करेंगे. 

Suzlon Energy

कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट कार्यालय, वन अर्थ प्रॉपर्टी की बिक्री के लिए 440 करोड़ रुपये में OE बिजनेस पार्क (OEBPPL) के साथ एक कन्वेयंस डीड एग्‍जीक्‍यूट किया है. ओईबीपीपीएल एक विशेष प्रयोजन वाहन है, जिसके शेयर 360 वन अल्टरनेट्स एसेट मैनेजमेंट द्वारा प्रबंधित फंडों के पास होते हैं. बिक्री पूरी होने पर, वन अर्थ प्रॉपर्टी को सब-लीजिंग और लाइसेंसिंग अधिकारों के साथ 5 साल के लिए सुजलॉन को वापस पट्टे पर दे दिया जाएगा.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top