All for Joomla All for Webmasters
वायरल

‘ऑटो तेरे बाप का है क्या?’, बेंगलुरु में राइड कैंसिल करने पर भड़क गया ड्राइवर, महिला को मारा थप्पड़ | वायरल हो रहा VIDEO

ola

ओला कंपनी ने महिला की शिकायत पर जांच का भरोसा दिया है. वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात एवं सड़क सुरक्षा) आलोक कुमार ने आश्वासन दिया कि उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:– Dulha Dulhan Ka Video: दुल्हन को रॉकेट से घर लाया दूल्हा, ऐसी उड़ान भरी आंखें फटी रह जाएंगी | देखें वीडियो

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से महिला से बदसलूकी का एक मामला सामने आया है. महिला ने आरोप लगाया है कि एक ऐप के माध्यम से बुक किये गए ऑटो रिक्शा को रद्द करने पर ऑटो चालक ने उसके साथ बदसलूकी और मारपीट की. महिला ने बताया कि घटना बुधवार को उस समय हुई जब उसने और एक दोस्त ने ओला से दो ऑटोरिक्शा बुक किए थे. महिला ने ‘ओला’ को टैग करते हुए घटना की जानकारी दी. इसके बाद कंपनी ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि वे इस घटना की जांच करेंगे, जो ‘काफी चिंताजनक लगती है.’ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात एवं सड़क सुरक्षा) आलोक कुमार ने आश्वासन दिया कि उचित कार्रवाई की जाएगी. महिला ने घटना का वीडियो भी शेयर किया है.

ये भी पढ़ेंViral Video Today: मैया ने पुकारा राधा…ओ राधा, सुनते ही भागी चली आई बछिया | दिन बना देगा ये वीडियो

ऑटो चालक ने किया पीछा

उन्होंने आरोप लगाया, ‘कल बेंगलुरु में मैंने और मेरी दोस्त ने व्यस्त समय के कारण ओला पर 2 ऑटो बुक किए. मैं पहले पहुंच गई, इसलिए उसने अपना ऑटो रद्द कर दिया. दूसरा ऑटो चालक गुस्से में हमारे पीछे आ गया. स्थिति को समझाने के बावजूद, वह चिल्लाने और गाली-गलौज करने लगा.’ महिला ने आरोप लगाया, ‘चालक ने हमे अपशब्द कहे और सवाल किया कि क्या ‘ऑटो मेरे पिता का है’ और अपमानजनक टिप्पणी की. मैंने रिकॉर्डिंग शुरू कर दी, जिससे वह और अधिक क्रोधित हो गया. जब मैंने उसकी शिकायत करने की बात कही, तो उसने मुझे चुनौती दी.’

ये भी पढ़ें– Viral Video: 84 लाख का ‘रोबोट डॉग’ घर लाया शख्स, मगर उसी पर बरसा दिए आग के गोले | देखें वीडियो

‘चप्पल मारा और धमकियां दीं’

उन्होंने बताया कि जब उसने फोन छीनने की कोशिश की तो मामला और बिगड़ गया. उन्होंने आरोप लगाया, ‘मैंने विरोध किया और उसने मेरे ऑटो चालक के सामने मुझे थप्पड़ मारा, जिसने कुछ नहीं किया और वहां खड़े लोग भी चुप रहे. इसके बावजूद उसने अपनी धमकियां जारी रखीं और कहा कि वह मुझे चप्पलों से भी पीटेगा.’ उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कुमार ने कहा, ‘ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है. उनके जैसे कुछ लोग ऑटो चालक समुदाय को बदनाम करते हैं. संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के लिए सूचित कर दिया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top