All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

फेस्टिव सीजन से पहले शोरूम में लगी कारों की लंबी कतार; ऑल टाइम हाई पर इन्वेंट्री ने बढ़ाई PV कंपनियों की चिंता

Passenger Vehicle Inventory Latest Update: त्योहारी सीजन में अच्छी सेल्स, डिस्काउंट्स और नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च को लेकर काफी उम्मीदें रहती हैं. लेकिन FADA की रिपोर्ट बता रही है कि मौजूदा समय में इन्वेंट्री काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से कई कंपनियों को प्रोडक्श में कटौती करनी पड़ी है.

ये भी पढ़ें– पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में लॉन्च हो गई Tata Curvv; ₹10 लाख से भी कम कीमत, देखें लुक और डिजाइन

Passenger Vehicle Inventory Latest Update: ऑटो इंडस्ट्री में एक तरफ लगातार बूम देखने को मिल रहा है. ऑटो कंपनियों की ओर से लगातार नए-नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी कंपनियां के सामने एक बड़ी परेशानी आ रही है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई है. इस रिपोर्ट में एक चिंताजनक बात की जानकारी दी गई है. त्योहारी सीजन से पहले डीलर्स के पास सामान्य से ज्यादा दोगुनी इन्वेंट्री हो गई है. FADA ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है. हालांकि ये चिंता की बात इसलिए है क्योंकि देश में त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. त्योहारी सीजन में अच्छी सेल्स, डिस्काउंट्स और नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च को लेकर काफी उम्मीदें रहती हैं. लेकिन FADA की रिपोर्ट बता रही है कि मौजूदा समय में इन्वेंट्री काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से कई कंपनियों को प्रोडक्श में कटौती करनी पड़ी है. 

ये भी पढ़ें– Hyundai Creta Knight Edition : हुंडई ने लॉन्च किया क्रेटा का नाइट एडिशन, जानिए कितनी है इस ‘ब्लैक ब्यूटी’ की कीमत

अगस्त में इन्वेंट्री ऑटो टाइम हाई पर

FADA की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि त्योहारी सीजन से डीलर्स के पास जो इन्वेंट्री है, वो सामान्य लेवल से दोगुनी है. अगस्त अंत में डीलर्स के पास 77800 करोड़ रुपए की पैसेंजर व्हीकल्स की इन्वेंट्री है, जो पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट्स के लिए ऑल टाइम हाई है. 

FADA की रिपोर्ट में बताया गया है कि पैसेंजर व्हीकल्स माह दर माह इन्वेंट्री 6.5 फीसदी की बढ़त है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इन्वेंट्री डे 67-72 से बढ़कर 70-75 हो गया है. ज्यादा इन्वेंट्री की वजह से डीलर पर ब्याज का बड़ा दबाव बन रहा है, जो उनके लिए चिंताजनक है. 

ये भी पढ़ें– Jawa 42 FJ Price : रॉयल एनफील्ड के होश उड़ाने आ गई जावा की नई बाइक, 942 रुपये में ऑनलाइन करें बुक

FADA और PV कंपनियों के बीच विवाद

FADA और PV कंपनियों के बीच इन्वेंटरी को लेकर विवाद चल रहा है. FADA का  कहना है कि हाई इन्वेंट्री के बावजूद कंपनियां डीलर्स के डिस्पैच कम नहीं कर रही हैं और पैसेंजर व्हीकल कंपनियों के मुताबिक 4.2 लाख यूनिट की इन्वेंटरी है, जबकि FADA के मुताविक 7.8 लाख यूनिट की इन्वेंटरी है. 

प्रोडक्शन में कटौती का ऐलान

बता दें कि इन्वेंट्री ज्यादा होने की वजह से ऑटो कंपनियों के प्रोडक्शन में कटौती बढ़ सकती है. पहले ही मारुति सुजुकी ने ऑटो कंपनियों के प्रोडक्शन में कटौती की है. इससे ऑटो एंसिलरी की चिंता बढ़ सकती है. त्योहारी सीजन से पहले कंपनियों ने प्रोडक्शन में कटौती शुरू कर दी है. Maruti Suzuki ने प्रोडक्शन में कटौती शुरू की और जुलाई से डीलर्स को सप्लाई 10% से घटाई है. 

कंपनियों ने जारी किए डिस्काउंट्स

बिक्री बढ़ने के लिए ऑटो कंपनियों ने डिस्काउंट देने शुरू कर दिए हैं. औसतन ex-showroom प्राइस से 2.5-3 फीसदी तक का डिस्काउंट कंपनियों और डीलर्स की ओर से दिया जा रहा है. सितंबर में मारुति ने Jimmy,Fronx, Vitara के लिए दिए बड़े डिस्काउंट का ऑफर किया है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top