All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Bihta Airport: ऐसे में कैसे बनेगा बिहटा एयरपोर्ट? बड़ी समस्या आई सामने; अधिकारियों की बढ़ी परेशानी

airport

Bihta Airport News बिहटा एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध शुरू हो गया है। किसानों ने साफ-साफ चेता दिया है कि वे अपनी जमीन किसी भी कीमत पर सरकार को नहीं देंगे। उनका कहना है कि हवाईअड्डे के रनवे विस्तार के लिए जिन स्थानों का सर्वे किया गया है वहां घनी आबादी है और फसली भूमि है।

ये भी पढ़ें:- Parliament Session: ‘सदन में कोई भी आसानी से नहीं बच सकता’, किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी को लेकर क्यों कही ये बात

संवाद सूत्र बिहटा (पटना)। Patna News: बिहटा हवाईअड्डे के रनवे विस्तार के लिए भूमि का सर्वे किये जाने की प्रक्रिया शुरू होते ही इसका विरोध भी शुरू हो गया है। इसको लेकर किसान आक्रोशित नजर आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि हम किसी भी कीमत पर अपनी जमीन सरकार को नहीं देंगे। इसी को लेकर गुरुवार को बिहटा हवाईअड्डे से सटे गांव कोरहर के किसानों ने एक बैठक किया।जिसमे गावों के दर्जनो किसानों ने हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें:- विपक्ष के Caste Census की मांग का चंद्रबाबू नायडू ने निकाला तोड़, PM मोदी के साथ मिलकर बनाया ये मास्टरप्लान

किसानों ने रख दी अलग मांग

किसानों का कहना था कि वे अपनी जमीन किसी भी कीमत पर सरकार को नहीं सौपेंगे। क्योंकि हवाईअड्डे के रनवे विस्तार के लिए जिन स्थानों का सर्वे किया गया है वहां घनी आबादी है तथा फसली भूमि है। सरकार द्वारा यदि भूमि अधिग्रहण किया जाएगा तो गांव का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। वहीं फसली भूमि होने के चलते किसानों की रोजी रोटी भी छिन जाएगी।

सरकार को किसी भी कीमत पर जमीन नहीं सौपेंगे: किसान

ऐसे में सरकार को वे किसी भी कीमत पर अपनी जमीन नहीं सौपेंगे। किसानों का कहना था पिछले दो बार वायु सेना के लिए एवं मनेर रजवाहा नहर व एनएच 30 सड़क के लिए भूमि का अधिग्रण किया जा चुका है।अगर सरकार ने जबरन तीसरी बार हमारी जमीन लेने की कोशिश की तो हमारे पास विरोध करने के सिवाय दूसरा विकल्प नहीं बचेगा।पुनः एक मौजा में तीसरी बार भूमि का अधिग्रहण सरकार के अधिकारियों की एक सुनियोजित साजिश है,जिसे किसान कभी बर्दास्त नही करेंगे।

ये भी पढ़ें:- PM Modi: ‘मैं सिर झुकाकर माफी मांगता हूं’, छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर बोले पीएम मोदी

डीएम के सामने करने लगे विरोध

बताते चले कि बिहटा एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए भूमि चिन्हित करने के लिए गुरुवार को डीएम पटना के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम बिहटा पहुंची थी। जहां उन्होंने अधिकारियों से बात करने के बाद पश्चिम दिशा में रनवे विस्तार के लिए 400 मीटर चौड़ा और डेढ़ किलोमीटर लंबा एक मैप बनाने पर विचार विमर्श किया था। डीएम के विचार विमर्श को सुनकर कोरहर,गोकुलपुर, मठिया गांव के किसानों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top